Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारौंदा में दो पंचायत सरकार भवनों में शीघ्र शुरू होगा काम

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jun 2017 03:06 AM (IST)

    सिवान। प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने से अब लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि एक सप्ताह क

    दारौंदा में दो पंचायत सरकार भवनों में शीघ्र शुरू होगा काम

    सिवान। प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने से अब लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि एक सप्ताह के अंदर दो पंचायतों में निर्मित पंचायत सरकार भवन में काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए सरकार ने संसाधन खरीदारी के लिए पांच-पांच लाख की राशि उपलब्ध कराई है ।फर्नीचर एवं अन्य जरूरत की सामान की खरीदारी शुरू हो गई है। जिसमें कुर्सी , टेबल , अलमारी, पंखा, बिजली की व्यवस्था, जनरेटर आदि जरूरत की सभी सामान की खरीदारी हो रही है । बताते चले कि दारौंदा प्रखंड में तीन पंचायत सरकार भवन बनाने की योजना है । जिसमें रमशापुर एवं रुकुन्दीपुर पंचायत भवन बनकर पूरी तरह तैयार है। जबकि जलालपुर बिहार सरकार पंचायत भवन का कार्य भूमि उपलब्धता में देरी के कारण विलंब से शुरू हुआ। रमशापुर पंचायत भवन के तहत पिर्नथु खुर्द, करसौत, पकवलिया, रमशापुर, हडसर एवं सिरसांव पंचायत शामिल है। बिहार सरकार रुकुंदीपुर पंचायत भवन के तहत बालबंगरा , रामगढ़ा, मदसरा, पाण्डेयपुर एवं रुकुन्दीपुर पंचायत शामिल होंगे । जबकि जलालपुर के तहत बगौरा, छेरही पंचायत सहित पांच पंचायत शामिल होंगे। बिहार सरकार पंचायत भवन में सभी पंचायत के पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र, रोजगार सेवक सहित सभी कर्मी एक जगह मिल जाएंगे तथा कार्यों का निष्पादन आसानी से हो जाएगी । अब इन पंचायत वासियों को छोटे-मोटे कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बिहार सरकार के पंचायत भवन पर ही सभी कार्य का निष्पादन कर देने की व्यवस्था होगी। जैसे प्रखंड कार्यालय में अंचल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठते थे उसी तरह यहां भी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी। पंचायत के लोगों का काम पंचायत में ही हो जाएगा। इसके शुरू होने की सूचना से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। बताते चलें कि रमशापुर एवं रुकुंदीपुर पंचायत भवन का निर्माण 82 लाख 20 हजार 201 रुपये की लागत से हुआ है। इस संबंध में बीडीओ शैलेंद्र कुमार ¨सह ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर दोनों पंचायत भवन विधिवत शुरू हो जाएगी। इसके लिए सामानों की खरीदारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें