Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में बंद पुत्र से मिलकर लौट रही मां व भाई काल के गाल में समाए

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 Feb 2020 10:38 PM (IST)

    नाबालिग पुत्र व पुत्री के सिर से उठ गया पिता का साया मृतक मुन्ना साह को एक चार वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार व

    जेल में बंद पुत्र से मिलकर लौट रही मां व भाई काल के गाल में समाए

    संसू, तरवारा (सिवान) : सराय ओपी क्षेत्र के बड़कागांव स्थित एसएच 73 पर हुए सड़क दुर्घटना में बुधवार की संध्या हुई मां-बेटा की मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर तरवारा में मातमी सन्नाटा पसर गया। देखते ही देखते मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों की उमड़ पड़ी। बता दें कि मुन्ना साह व उसकी मां रामावती देवी जेल में बंद अपने बड़े पुत्र राजेश साह से मिलने के बाद कोर्ट में उसके जमानत के लिए कागजात बनवा कर बाइक पर सवार होकर अपने छोटे पुत्र मुन्ना के साथ तरवारा बाजार स्थित घर लौट रही थी, तभी रास्ते में काल बन कर आई बस ने इनकी बाइक में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई। बता दें कि मुन्ना तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सबसे बड़ा भाई शंभू साह उसके बाद राजेश साह हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग पुत्र व पुत्री के सिर से उठ गया पिता का साया :

    मृतक मुन्ना साह को एक चार वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार व एक तीन वर्षीय पुत्री रोशनी है। नाबालिग पुत्र व पुत्री को क्या पता कि उसके सिर से पिता का साया उठ गया है।

    स्वजनों में मचा कोहराम :

    सड़क दुर्घटना में सास व पति के मौत की खबर मिलते ही पत्नी अंजू देवी व परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में खबर कर बाद सदर अस्पताल सिवान चले गए। वहीं मृतक के पत्नी अंजू देवी के हृदय विदारक चीत्कार से सभी का कलेजा दहल गया।

    मुन्ना था घर का कमाऊ सदस्य :

    मृतक मुन्ना साह घर का कमाऊ सदस्य था जो मजदूरी कर अपनी पत्नी अंजू देवी व परिवार का भरण पोषण करता था। वह काफी मिलनसार स्वभाव का था जो सभी लोगों से बात करता था और मिल जुल कर रहता था।