ज्यामिति आकृति की समझ एवं गणित की तकनीकी गतिविधि को बताया गया
सिवान : स्थानीय डायट केंद्र में गणित विषय पर आधारित पांच दिवसीय राज्यस्तरीय आवासीय प्रशिक्षण के तीसर
सिवान : स्थानीय डायट केंद्र में गणित विषय पर आधारित पांच दिवसीय राज्यस्तरीय आवासीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन गुरुवार को राज्य के बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के शिक्षा विशेषज्ञ सह संभाग प्रभारी भारत भूषण ने प्रशिक्षण का जायजा लिया। इन्होंने ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मेंटरो को निर्देश दिया कि आप जो गणितीय तकनीकी सीख रहे हैं उसको बच्चों तक आवश्य पहुचाएंगे। इन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण वर्ग एक एवं दो के बच्चों के लिए है। यह वर्ग बच्चों के लिए आधार होता है। गणित में बच्चे अभी से दक्ष होंगे तो आगे इनको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही वे प्रशिक्षण के दौरान हर ¨बदुओं पर ध्यान दिया और संतोष व्यक्त किए। ज्ञात हो कि डायट केंद्र में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद से प्रशिक्षिण प्राप्त किया। हुए राज्य की टीम में गो¨वद कुमार, मनोज कुमार झा, रिजवान अहमद एवं शिवजी चौधरी राज्य के 38 जिलों से 76 शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह शिक्षक यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मास्टर ट्रेनर बन कर अपने-अपने जिले में वर्ग एक एवं दो में गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षुक शिवजी चौधरी ने बताया कि गुरुवार को जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग पर गतिविधि
आधारित तकनीकी बताई गई। खेल-खेल में बच्चे अपने दैनिक कार्य मे कैसे गणित को सीखेंगे उसको बताया गया। वहीं ज्यामितीय आकृतियों की समझ तैयार करने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधि का निर्माण कराया गया। जिसके माध्यम से बच्चे अपने पाठ्यपुस्तक में विभिन्न
आकृतियों को समझ सकेंगे तथा इसका निर्माण कर सकेंगे। वहीं विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर से गणितीय आकृतियों की समझ पक्की करने की तकनीक मेंटरों को दी गई। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में बीआरपी पचरुखी श्रीकांत एवं बीआरपी नवतन योगेंद्र प्रसाद शामिल हैं। इस मौके पर सहायक साधन सेवी उमेश उपाध्याय, लेखा पदाधिकारी रंजीत ¨सह, सदर बीईओ मो महियुद्दीन, वरीय एसआरपी संजय पर्वत, रितेश कुमार, मो. समीम एवं अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।