Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिवान में चुनाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Sep 2021 09:31 PM (IST)

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। तैयारी में कोई कोर कसर ना रहे इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्परता से योजनानुसार कार्य कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में दो चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मतपत्र मुद्रण विखंडन तथा वज्रगृह प्रबंधन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।

    Hero Image
    सिवान में चुनाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

    सिवान । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। तैयारी में कोई कोर कसर ना रहे, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्परता से योजनानुसार कार्य कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में दो चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मतपत्र मुद्रण, विखंडन तथा वज्रगृह प्रबंधन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय व सदर डीसीएलआर अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दायित्वों के निर्वहन करने को पाठ पढ़ाया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों (प्रत्याशियों) की सूची प्रपत्र 9 तैयार होने के 48 घंटे के अंदर मतपत्रों का मुद्रण तैयार किया जाएगा। इस कार्य के लिए आवश्यक है कि पर्याप्त समय के पूर्व ही ईवीएम से मतपत्रों के मुद्रण हेतु स्थानीय स्तर पर हीं सक्षम प्रिटिग प्रेस को नियमानुसार चिह्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

    प्रति मतदान केंद्र के हिसाब से 20 मतपत्रों का होगा मुद्रण :

    पत्र के अनुसार प्रत्येक पद के लिए चिह्नित ईवीएम के लिए 5 मत पत्र प्रति मतदान केंद्र के लिए मतपत्र हेतु प्रति मतदान केंद्रवार 20 मतपत्र की दर से मतपत्र मुद्रित किए जाएंगे। इसके अलावे 10 प्रतिशत अधिक मतपत्र सुरक्षित रखने के लिए मुद्रित किए जाएंगे। बीईएल व ईसीआइएल के ईवीएम में मतपत्रों का साइज अलग-अलग होगा। वहीं एक सीट में 16 प्रत्याशियों का नाम प्रविष्ट किया जा सकता है। 16 से अधिक होने पर मतपत्र शीट 2 पर मुद्रित किया जाएगा।

    वज्रगृह तक जा पाएंगे पीठासीन पदाधिकारी :

    पंचायत चुनाव में वोटिग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ईवीएम व 2 बैलेट बॉक्स के साथ मतदान दल के पीठासीन पदाधिकारी गश्ती सह ईवीएम संग्रहण दंडाधिकारी के साथ वज्रगृह पर जाएंगे। इसमें पीठासीन पदाधिकारी के साथ मतदान पदाधिकारी 1 मतदान पदाधिकारी 2, गश्त सह ईवीएम संग्रहण दण्डाधिकारी शामिल रहेंगे। जबकि शेष मतदान कर्मी केंद्र से ही लौट जाएंगे।