Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: सिवान में रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत; आधा दर्जन घायल

    By Kirti Kumar PandeyEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sat, 27 May 2023 09:50 AM (IST)

    सिवान में शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार ने तीन लोगों की जान ले ली। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए। सभी का उपचार जारी है। घटन ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिवान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में वृद्ध सहित तीन की मौत

    जाटी (सिवान), जागरण संवाददाता। बिहार के सिवान जिले में शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोग घायल हैं। घटना बड़हरिया और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान बड़हरिया थाना के शेखपुरा गांव निवासी सूबेदार खान के पुत्र इमामुल हसन खान (50 वर्ष), उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी इसहाक अहमद के पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी निवासी रामविलास बिन (70 वर्ष) के रूप में की गई है।

    पहली घटना बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर शेखपुरा पड़वा गांव के बीच शुक्रवार की देर शाम हुई। इमामुल हसन खान और मोहम्मद अलाउद्दीन बड़हरिया के शेखपुरा निवासी इमामउल हसन के बेटे की वलिमा में शामिल होने आए थे।

    कार्यक्रम से लौटने के क्रम में पांडवा और शेखपुरा गांव के बीच एक अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया। इसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।

    वहीं, दूसरी घटना रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य सड़क पर पंजवार गांव के समीप हुई है। यहां तिलक समारोह से लौट रही एक मैजिक गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें 70 वर्षीय रामविलास बिन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना में मैजिक गाड़ी पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।