सिवान के जेपी चौक के पास दिनदहाड़े एक शिक्षक से 4.5 लाख रुपये की लूट हो गई। शिक्षक शमशाद अंसारी बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच में जुट गई है। शिक्षक के साथी ने बैग में रुपये रखने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने नहीं मानी।
जागरण संवाददाता, सिवान। नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक समीप दिनदहाड़े उचक्कों ने सोमवार की देर संध्या एक शिक्षक से 4.5 लाख रुपए उड़ा लिया। पीड़ित द्वारा शोर मचाते ही बदमाश फरार हो गए। पीड़ित शिक्षक सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर निवासी शमशाद अंसारी हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना के संबंध में शिक्षक ने बताया कि मैं अपने साथी सूरज के साथ दाहा नदी स्थित भारतीय स्टेट बैंक गया हुआ था। जहां एक व्यक्ति को देने के लिए 4.5 लाख रुपए अपने खाता से निकासी की। रुपए की निकासी करने के बाद झोला में रुपए लेकर मैं अपने बाइक से घर जा रहा था और मेरे आगे मेरा साथी सूरज अपने बाइक से था।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री कचहरी मोड़ पर मैं एक झोला खरीदने के लिए रुका। रुपए मेरे बाइक के हैंडल में टंगा हुआ था, तभी एक व्यक्ति आया और बोला कि जंक्शन जाना है। ऐसे में हम लोगों ने उसे बबुनिया मोड़ से जंक्शन जाने के लिए रास्ता बताया।
उसने कहा कि मुझे जल्द ही पहुंचना है और इतना कह कर वह चला गया, तभी देखा गया कि बाइक में झोला नहीं है। इसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस की दी और पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गई।
साथी ने कहा बैग में रख लीजिए रुपया
शमशाद के साथ उसका साथी चैनपुर थाना क्षेत्र के बखरी निवासी सूरज भी था। रुपए निकासी के बाद सूरज ने कहा था कि मेरे बैग में रुपए रख दीजिए, लेकिन शिक्षक शमशाद नहीं माने और उन्होंने झोला में रुपए रख बाइक के हैंडल में टांग लिया।
इसके बाद कुछ ही दूर जाने के बाद झोला खरीदने लगे। इसी दौरान उचक्कों ने रुपए उड़ा लिए। घटना के बाद सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसी कैमरा जांच करने में जुट गई, ताकि रुपए उड़ाने वाले उचक्कों की पहचान हो सके। देर शाम तक पुलिस फुटेज खंगालती रही।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गश्त दल पहुंचकर मामले की जांच कर उचक्कों की गिरफ्तारी में जुट गई है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - राजू कुमार इंस्पेक्टर नगर थाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।