Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े स्टेशनों की तरह चकाचक होंगे महारागंज-मलमलिया स्टेशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 24 Dec 2018 11:20 PM (IST)

    महाराजगंज-मशरख रेल खंड स्थित महाराजगंज एवं मलमलिया स्टेशन अब बड़े स्टेशनों की तरह चकाचक होंगे।

    बड़े स्टेशनों की तरह चकाचक होंगे महारागंज-मलमलिया स्टेशन

    सिवान। महाराजगंज-मशरख रेल खंड स्थित महाराजगंज एवं मलमलिया स्टेशन अब बड़े स्टेशनों की तरह चकाचक होंगे। इन दोनों स्टेशनों पर 15 करोड़ की लागत से भव्य स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। स्टेशन के एक छोर पर नए प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज, स्टेशन पर तीन लाइन बिछाने के लिए मिट्टीकरण का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। क्षेत्र के लोगों को यह मुराद थी कि स्टेशन का भवन नया बने। साथ ही अन्य सुविधाएं भी हो। इसके लिए महाराजगंज-मशरख रेल परियोजना के उद्घाटन के अवसर पर आए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के समक्ष क्षेत्र के लोगों ने यह मांग रखी थी। रेल राज्यमंत्री ने मंच से ही रेलवे के वरीय अधिकारियों को आदेश दिया कि कार्य जल्द से जल्द शुरू हो। स्टेशन 156 फीट लंबा एवं 26 फीट चौड़ा होगा। इसमें आठ कमरे होंगे। स्टेशन भवन मॉडल बनाया जाएगा। ज्ञात हो कि 19 फरवरी 2004 को जब तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने महाराजगंज-मशरख नई रेल परियोजना का शिलान्यास करने आए थे, उसी समय क्षेत्रवासियों ने उनको एक ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि महाराजगंज रेलवे लाइन ब्रिटिश जमाने की है। यह पुरानी मंडी रही है। इसको ध्यान में रखते हुए महाराजगंज स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जाए। रेल मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि पहले इस खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो फिर स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जाएगा,जिस पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मुहर लगा दी। अब स्टेशन परिसर में कार्य तीव्र गति से हो रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें