जुलूस के पूर्व अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
शहर में कल होने वाले महावीरी जुलूस के पूर्व जिला प्रशासन व जिला पुलिस एक्शन में है। रविवार को फ् ...और पढ़ें

शहर में कल होने वाले महावीरी जुलूस के पूर्व जिला प्रशासन व जिला पुलिस एक्शन में है।
रविवार को फ्लैग मार्च में हॉस्पिटल रोड में अस्पताल परिसर के सामने अतिक्रमण किए लोगों पर प्रशासन ने लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ा। जबकि सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। सोमवार को हॉस्पिटल रोड में बड़हरिया स्टैंड व बबुनिया मोड़ से तरवारा मोड़ तक चला। अभियान का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमन समीर व एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने किया। दोपहर को टीम अस्पताल चौक से बड़हरिया मोड़ पहुंची। यहां सदर अस्पताल के नजदीक रसूखदार व्यवसायियों ने अपना सारा सामान सड़क पर ही रखा था। टीम के साथ भारी पुलिस बल को देखते ही ये लोग हर बार की तरह इसे हटवाने की बात कहने लगे। मगर प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद सड़क के दोनोंकिनारे बने नाले के स्लैब पर रखे सामानों को हटवाया गया। दो घंटे तक चले इस अभियान में सड़क के दोनों तरफ की पूरी पटरी खाली करा दी गई। इस अभियान के दौरान टीम को हल्की बल का प्रयोग करना पड़ा। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई कि इसका उल्लंघन किया गया तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। टीम में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, महिला थानाध्यक्ष मंजू कुमारी, महादेवी ओपी प्रभारी सुमन कुमार, सराय ओपी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा समेत नगर व मुफस्सिल थाना के एसआई समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
क्या कहते हैं जिम्मेदार :
महावीरी अखाड़ा मेले को ध्यान में रखकर मुख्य सड़क को अतिक्रमणकारियों से खाली कराया गया। इसके पूर्व भी अतिक्रमण खाली कराया गया था। इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा फिर से पटरियों व नालों पर अतिक्रमण कर लिया गया था। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि इसके बाद अगर फिर से अतिक्रमण किया गया तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अमन समीर
एसडीओ, सदर अनुमंडल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।