Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: सिवान में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार; 3 की दर्दनाक मौत

    Updated: Sat, 24 May 2025 09:11 AM (IST)

    सिवान-मलमलिया मुख्यपथ पर अफराद मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार जो पटना से सिवान लौट रही थी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतकों में एक की पहचान अबरार अली के रूप में हुई है जबकि दो अन्य शेख टोला के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    खड़े ट्रक से टकराई कार; 3 की दर्दनाक मौत

    जागरण संवाददाता, सिवान। सिवान मलमलिया मुख्यपथ एनएच 227 ए पर अफराद मोड़ समीप शनिवार की अलसुबह एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में टकरा गई,  इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में एक की शिनाख्त जीबी नगर थाना क्षेत्र के हियासपुर निवासी अबरार अली के रूप में हुई जबकि दों अन्य शहर के शेख टोला निवासी बताये जाते हैं।

    जानकारी के अनुसार, सभी पटना से सिवान के लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी की अगली सीट पर बैठे युवक की मौत गाड़ी के अंदर ही हो गई थी। 

    किसी तरह से लोगों को निकाला गया बाहर

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से किसी तरह सभी को बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

    जानकारी के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे और सभी सिवान से एक व्यक्ति को पटना एयरपोर्ट छोड़कर वहां से किसी एक अन्य व्यक्ति को लेकर वापसी कर रहे थे। 

    इस दौरान, अफराद मोड़ समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गई। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।