Siwan News: सिवान में रील बनाते समय बड़ा हादसा, पैर फिसलने से सरयू नदी में डूबे 3 दोस्त
सिवान के दरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी के पीपापुल पर गुरुवार की दोपहर रील बनाने के दौरान तीन युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। रील बनाने के दौरान पैर फिसल जाने से तीनों युवक सरयू नदी में गिर गए। दरौली अस्पताल में चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

सरयू नदी में गिर गए तीनों युवक
दरौली में तीन युवकों की मौत के बाद अस्पताल परिसर में उमड़ी भीड़। (जागरण)
दो बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की मौत, 2 घायल
वहीं, दूसरी ओर सिवान थाना क्षेत्र के जीरादेई पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई। इस घटना में दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर निवासी रूपलाल राम के 18 वर्षीय पुत्र मनीष राम के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के जीरादेई पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
तेज रफ्तार बना मौत का कारण
सिवान-मैरवा मुख्यमार्ग के जीरादेई पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की हुई मौत में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवकों की मौत तेज रफ्तार की वजह से हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवारों की बाइक काफी तेज गति में थी।
मनीष के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल, इंटर की दी थी परीक्षा
सड़क हादसे में मृत मनीष राम के स्वजनों को जब यह पता चला कि बाइक की टक्कर में उसकी मौत हो गई, तो वे बदहवास होकर रोने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मनीष इस साल ही इंटर की परीक्षा दिया था।
स्वजनों ने बताया कि घर से वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर जीरादेई मोड़ पर गया था। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि होली से पहले ही घर का चिराग बुझ गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।