Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: सिवान में रील बनाते समय बड़ा हादसा, पैर फिसलने से सरयू नदी में डूबे 3 दोस्त

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 10:23 PM (IST)

    सिवान के दरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी के पीपापुल पर गुरुवार की दोपहर रील बनाने के दौरान तीन युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। रील बनाने के दौरान पैर फिसल जाने से तीनों युवक सरयू नदी में गिर गए। दरौली अस्पताल में चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    सरयू नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, आंदर (सिवान)। सिवान के दरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी के पीपापुल पर गुरुवार की दोपहर रील बनाने के दौरान तीन युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई।

    मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी धर्मेंद्र पांडेय के पुत्र रितेश पांडेय (20), चंदन तिवारी के पुत्र सन्नी तिवारी (22) एवं शंकर तिवारी के पुत्र सूरज तिवारी (18) वर्ष के रूप में हुई है।

    घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि कन्हौली निवासी रितेश पांडेय, सन्नी तिवारी एवं सूरज तिवारी बाइक से दरौली पहुंचे और पीपा पुल पर चढ़कर रील बनाने लगे।

    सरयू नदी में गिर गए तीनों युवक

    रील बनाने के दौरान पैर फिसल जाने से तीनों युवक सरयू नदी में गिर गए। युवकों को नदी में डूबते देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीणों ने भीड़ एकत्रित हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरौली में तीन युवकों की मौत के बाद अस्पताल परिसर में उमड़ी भीड़। (जागरण)

    ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही सीओ विद्याभूषण कुमार भारती, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंच डूबे युवकों की बरामदगी के प्रयास में जुट गए।

    गोताखोरों और नाविकों के घंटों प्रयास के बाद तीनों युवकों को नदी से निकाल इलाज के लिए दरौली अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा तीनों को मृत घोषित कर दिया।

    इसके बाद पुलिस तीनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।

    दो बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की मौत, 2 घायल

    वहीं, दूसरी ओर सिवान थाना क्षेत्र के जीरादेई पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई। इस घटना में दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर निवासी रूपलाल राम के 18 वर्षीय पुत्र मनीष राम के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी थी।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के जीरादेई पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    तेज रफ्तार बना मौत का कारण 

    सिवान-मैरवा मुख्यमार्ग के जीरादेई पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की हुई मौत में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवकों की मौत तेज रफ्तार की वजह से हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवारों की बाइक काफी तेज गति में थी।

    मनीष के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल, इंटर की दी थी परीक्षा

    सड़क हादसे में मृत मनीष राम के स्वजनों को जब यह पता चला कि बाइक की टक्कर में उसकी मौत हो गई, तो वे बदहवास होकर रोने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मनीष इस साल ही इंटर की परीक्षा दिया था।

    स्वजनों ने बताया कि घर से वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर जीरादेई मोड़ पर गया था। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि होली से पहले ही घर का चिराग बुझ गया।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar News: बिहार में बीते 24 घंटे में नदी-तालाब में डूबने से 29 लोगों की हुई मौत, आठ को बचाया

    Araria News: अररिया में बदमाश को पकड़ने गए ASI पर भीड़ का हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत