MPPSC Result: सिवान की बेटी ने एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में लहराया परचम, मिली 44वीं रैंक
सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड की शिल्पी कुमारी सिंह ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में 44वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने जेएनयू से परास्नातक और बीएचयू से शोध किया है। इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
संवाद सूत्र, रघुनाथपुर (सिवान)। प्रखंड के हरनाथपुर निवासी शुभनारायण सिंह की पुत्री शिल्पी कुमारी सिंह का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी 2022 की प्रतियोगिता परीक्षा में 44वां स्थान प्राप्त किया है। शिल्पी के प्रदर्शन से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
जब 28 मई को परिणाम आया तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। इसके साथ माता उषा देवी, पिता शुभनारायण सिंह ने शिल्पी को मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्वजनों ने बताया कि शिल्पी प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है। माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रखंड उच्च विद्यालय राजपुर से प्राप्त करने के बाद स्नातक की शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी तथा परास्नातक की शिक्षा जेएनयू दिल्ली से प्राप्त की। वह अपने प्रथम प्रयास में ही जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त किया।
इसके बाद शोध छात्रा के रूप में बीएचयू वाराणसी के हिंदी विभाग में वर्तमान में शोध कार्य करते हुए इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुई। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शिल्पी ने कुल चयनित 112 अभ्यर्थियों में 44वां स्थान प्राप्त कर यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
शिल्पी की सफलता पर शिक्षक दामोदराचारी मिश्र ने कहा कि शिल्पी की यह सफलता क्षेत्र के उन तमाम बेटियों और उनके अभिभावकों के लिए प्रेरणास्पद है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए संघर्षशील है।
शिल्पी को बधाई देने वालों में उत्तम सिंह, रिमझिम, पूजा कुमारी, रवि तिवारी, मुखिया विमलेश प्रसाद, संजय सत्यार्थी, विजय सिंह, बिहारी सिंह, ओमप्रकाश ओझा आदि शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।