Siwan News: सिवान से गुजरेगा श्रीराम जानकी मार्ग, जमीन मालिकों को दिए गए नोटिस; मुआवजे का भुगतान शुरू
सिवान जिले के गुठनी प्रखंड में राम जानकी मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मार्ग में आने वाली भूमि के मालिकों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी चल रही है। अधिकारियों के अनुसार कई किसानों को भुगतान किया जा चुका है लेकिन विवादित भूमि के मामलों में न्यायालय के निर्णय का इंतजार है। सभी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है।

संवाद सूत्र, गुठनी (सिवान)। प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राम जानकी मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वहीं, मार्ग में अधिग्रहित भूमि के रैयतों का भुगतान भी तेजी से किया जा रहा है। गुठनी प्रखंड में श्रीकलपुर से भठहीं तक की भूमि राम जानकी मार्ग में पड़ रही है।
वहीं, सड़क के दोनों किनारे के रैयतों को नोटिस देकर सभी लोगों से ऑनलाइन आवेदन जमा कराया जा रहा है। यदि कहीं किसी रैयत के आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि मिलती है तो उनसे संपर्क करके पुनः आवेदन कराया जाता है।
अपर भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि गुठनी प्रखंड में कुल 629 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं, कुल 9.90 करोड़ रुपये भुगतान के लिए प्रक्रियाधीन है। इसमें 5.60 करोड़ रुपये का भुगतान भी सीधा रैयत के खाते में चला गया है।
भुगतान के मामले में सबसे बड़ी समस्या यह है कि गुठनी में बहुत से जमीन पर विवाद चल रहा है, जिन जमीन पर विवाद या मुकदमा चल रहा है उस जमीन का भुगतान नहीं हो पाएगा।
जब न्यायालय द्वारा जमीन के वास्तविक रैयत की पहचान कर उचित प्रमाण उपलब्ध कराया जाएगा उसके बाद ही भू अर्जन विभाग द्वारा भुगतान किया जाएगा। वहीं, यह सारी जानकारी भूमि राशि पोर्टल पर अपलोड कर दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।