Siwan News: महावीरी झंडा मेला में आर्केस्ट्रा व डीजे पर रहेगी रोक, प्रशासन ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
सिवान के दरौंदा में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें महावीरी मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। अफवाहों से बचने और डीजे पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी गई। 4 सितंबर को जुलूस और 5 सितंबर को मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

संवाद सूत्र, दारौंदा (सिवान)। प्रखंड के भीखबांध भैया बहिनी स्थित पंचायत भवन में सोमवार को बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चार और पांच सितंबर को होने वाले महावीरी मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए गए।
सभी उपस्थित लोगों को अफवाहों से बचने और आर्केस्ट्रा तथा डीजे पर प्रतिबंध रखने की सलाह दी गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चार सितंबर को जुलूस निकाला जाएगा और पांच सितंबर को मेला आयोजित होगा।
बीडीओ ने कहा कि दोनों दिन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होना चाहिए। इसके लिए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य किया गया है।
महावीरी मेले के सफल संचालन के लिए स्थानीय अखाड़ा दलों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। आधा दर्जन से अधिक अखाड़ा दल भीखाबांध और बालबंगरा पंचायत के विभिन्न इलाकों से मेले में भाग लेंगे।
बीडीओ ने कहा कि मेला हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है। सभी अखाड़ा सदस्य और ग्रामीण प्रशासन को सहयोग करें, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।
सीओ पूनम दीक्षित और थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मेला स्थल और जुलूस मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों से बचें और हर हाल में शांति बनाए रखें। बैठक में उप प्रमुख हरेश यादव, प्रमुख समाजसेवी जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पूरा सहयोग करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।