सिवान में पत्नी की बेवफाई से आहत युवक ने दी जान, वॉट्सऐप पर दूसरे पति संग भेजती थी फोटो
सिवान के मैरवा में एक युवक ने पत्नी की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक विदेश में नौकरी करता था और पत्नी का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध हो गया था। पत्नी पति के भेजे पैसे और बच्चे को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई और उससे शादी कर ली। पति के वापस आने पर पत्नी ने उसे सोशल मीडिया पर तस्वीरें भेजकर प्रताड़ित किया।

संवाद सूत्र, मैरवा (सिवान)। युवक शादी के एक वर्ष बाद पत्नी व बच्चे के सुखद भविष्य के लिए कमाने दुबई चला गया। हर माह घर खर्च के लिए पैसे भी भेजता रहा। इधर, पत्नी का गांव के ही युवक संग प्रेम संबंध स्थापित हो गया।
लगभग एक महीने पहले वह पति के भेजे गए रुपये, आभूषण और अपने पांच वर्षीय बेटे को लेकर घर से भाग गई और बिना तलाक प्रेमी युवक के साथ शादी रचा ली। गत दिनों वह गांव लौटा तो पत्नी की करतूत पता चली।
उसने गांव में ही दूसरे पति संग रह रही पत्नी व बच्चे को वापस लाने की कोशिश की, परंतु उसने अपनी गलती मानना तो दूर, उसके मोबाइल पर अपने दूसरे पति के साथ की तस्वीरें वाट्सएप व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भेजकर प्रताड़ित करने लगी।
इस बेवफाई से युवक मानसिक तौर पर इतना आहत हुआ कि गांव में ही आम के पेड़ में लटककर जान दे दी। घटना बुधवार की सुबह मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव की है। मृतक तितरा का अखिलेश राम था। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक के भाई गौरीशंकर राम ने इस घटना का कारण अखिलेश की पत्नी की बेवफाई और मानसिक प्रताड़ना बताया है।
एसडीपीओ गौरी कुमारी ने भी कहा कि आत्महत्या का कारण पत्नी द्वारा बिना तलाक दूसरी शादी करना और इंटरनेट मीडिया पर तस्वीरें भेजकर मानसिक उत्पीड़न बताया जा रहा है। इसकी जांच की जा रही है। पूरे घटनाक्रम की तकनीकी और मानसिक प्रताड़ना के पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
अखिलेश राम की शादी छह वर्ष पहले पूजा कुमारी से हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद पुत्र हुआ तो उसकी अच्छी परवरिश के लिए अखिलेश भवन निर्माण में मजदूरी के लिए दुबई चला गया। उसके पीछे पूजा का संबंध गांव के ही युवक कमलेश से हो गया। लगभग एक महीने पहले पूजा पति के भेजे गए रुपये, जेवरात और अपने पांच वर्षीय बेटे को लेकर भाग गई और कमलेश के साथ शादी रचा ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।