Siwan News: ट्रक की चपेट में आने से इंटर के छात्र की मौत, एक घायल; बहन के घर से लौटने वक्त हुआ हादसा
दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव के समीप सोमवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक इंटर के छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार निवासी कुदन मियां के पुत्र इंतहाज मियां उर्फ बुलेट मियां के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान दिलशाद के रूप में हुई।

संवाद सूत्र, आंदर (सिवान)। दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव के समीप सोमवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक इंटर के छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार निवासी कुदन मियां के पुत्र इंतहाज मियां उर्फ बुलेट मियां के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि इंतहाज मियां उर्फ बुलेट मियां अपने दोस्त दिलशाद के साथ अपनी बहन पिंकी खातून के घर भेंगारी (उ.प्र) गया था।
दोस्त के साथ लौट रहा था छात्र
मुलाकात के बाद सोमवार की शाम वह अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त दिलशाद घायल हो गया।
घटना की जानकारी घायल दिलशाद ने स्वजनों को दी। सूचना मिलते ही पतार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह, स्वजन कुछ लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा क्षतिग्रस्त बाइक को सुरक्षित जगह पर रखवा कर मृतक व घायल को सदर अस्पताल पहुंचाए।
इस दौरान पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा शव को स्वजनों को सौंप दिया। सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की सुबह इंतहाज मियां उर्फ बुलेट मियां का शव पहुंचते ही स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया।
आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह, रंधीर कुमार सिंह, जदयू नेता सुशील गुप्ता आदि मृतक के स्वजनों को ढाढ़स बंधाया। समाचार प्रेषण तक स्वजन द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया था।
दो भाई व दो बहन में था बड़ा
इंतहाज मियां दो भाइयों में बड़ा था। इससे बड़ी बहन मुन्नी खातून एवं पिंकी खातून की शादी हो चुकी है। छोटा भाई आजाद मियां कहीं काम करता है। उसकी मां नर्गिस बेगम का तीन साल पूर्व निधन हो चुका है। पिता गांव में रहकर खेतीबाड़ी करते हैं।
इंटर की परीक्षा की कर रहा था तैयारी
पतार निवासी इंतहाज मियां उर्फ बुलेट मियां इंटर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह दो फरवरी से इंटर की परीक्षा देने जाने वाला था। जानकारी के अनुसार वह अपने घर के आगे छोटी सी दुकान चलाकर अपनी पढ़ाई भी करता था। सिवान परीक्षा देने जाने की सारी तैयारी कर चुका था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।