Bijli Chori: बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग ने बनाया गजब का प्लान, अब चोरों की हो सकेगी पहचान
सिवान में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मरों पर डीटी मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। इस तकनीक से बिजली की खपत और आपूर्ति का पता चलेगा जिससे चोरी पर कार्रवाई आसान होगी। ट्रांसफार्मर और उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग में अंतर आने पर जांच की जाएगी। सहायक अभियंता ने बताया कि सभी ट्रांसफार्मरों पर डीटी मीटर लगाए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, सिवान। बिजली की चोरी रोकने और बिजली की खपत पर नजर रखने के लिए विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने शहर के सभी ट्रांसफार्मरों पर डीटी मीटर (डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर मीटर) लगाने की कवायद शुरू कर दी है।
इस तकनीक से प्रत्येक ट्रांसफार्मर से जुड़े बिजली के कनेक्शन पर हो रही बिजली खपत और आपूर्ति का सहजता से पता लगाया जा सकेगा। इसके बाद विभाग को बिजली चोरी पर कार्रवाई में आसानी होगी। खपत और बिलिंग के आधार पर ही इलाके को चिह्नित कर छापेमारी की जा सकेगी।
बता दें कि ट्रांसफार्मर के डीटी मीटर तथा उपभोक्ताओं के यहां लगे मीटर की रीडिंग की आपस में जांच की जाएगी। यदि दोनों की रीडिंग में अंतर आता है तो उस ट्रांसफार्मर से जुड़े लोगों के यहां चेकिंग होगी।
ऐसे में विद्युत चोरी को आसानी से पकड़ा जा सकता है। इस संबंध में शहरी सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि सभी ट्रांसफार्मरों पर डीटी मीटर (डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर मीटर) लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।