बिहार में मामी कर रही थी ऑपरेशन, भांजा बना रहा था रील; वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
Siwan Hospital Viral Video सिवान में एक बीएएमएस डॉक्टर का सिजेरियन करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। वीडियो में डॉक्टर बिना मास्क और कैप के ऑपरेशन कर रही हैं और उनका भांजा रील बना रहा है। वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और जिले की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
जागरण संवाददाता, सिवान। Siwan Hospital Viral Video: जिला मुख्यालय के चकिया रोड में बीएएमएस चिकित्सक डॉ. कंचन कुमारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में वह नियमों को ताक पर रखकर महिला का सिजेरियन कर रही हैं और इस दौरान उनके भांजे द्वारा उनके कार्य की रील बनाई जा रही है। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है।
इंटरनेट पर वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। कोई भी अधिकारी इसपर कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।
वहीं, दैनिक जागरण वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला चिकित्सक नियमों को ताक पर रखकर ऑपरेशन कर रही है।
इस दौरान चिकित्सक ने एप्रन तो पहन रखा है। जबकि चिकित्सक सहित मौजूद कर्मियों ने ना तो मास्क लगाया है और न ही माथे पर सर्जिकल कैप ही पहना है।
हैरत की बात यह है कि ऑपरेशन थियेटर में ही चिकित्सक का भांजा रील भी बना रहा है। इस दौरान उसे यह स्पष्ट रूप से कहते हुए सुना जा रहा कि मेरी मामी जितना भी सिजेरियन करती है, उसमें बेटा ही पैदा होता है। परिस्थिति और कारण जो भी हो वायरल वीडियो ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।