Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Chunav 2025: शस्त्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं कराने पर सस्पेंड हो जाएगा लाइसेंस, ये है लास्ट डेट

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:00 PM (IST)

    सिवान में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंस धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। सभी लाइसेंस धारकों को 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन कराना होगा। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित तिथि तक सत्यापन नहीं कराया गया तो लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर अनुज्ञप्ति हो जाएगी निलंबन/रद : डीएम

    जागरण संवाददाता, सिवान। आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिलान्तर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन हेतु जिला शस्त्र शाखा द्वारा दूसरे चरण की तिथि निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार, अनुज्ञप्तिधारक 20 सितंबर से चार अक्टूबर तक अपने आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन करा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने साफ व स्पष्ट तौर पर कहा है कि निर्धारित तिथि को अनुज्ञप्तिधारी द्वारा भौतिक सत्यापन नहीं कराया जाता है तो ऐसी स्थिति में आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3)(बी) में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से अनुज्ञप्ति निलंबन/ रद करने की कार्रवाई की जाएगी।

    बता दें कि जिला शस्त्र शाखा द्वारा इससे पूर्व 27 मई से दो जून तक तथा 18 अगस्त से 27 अगस्त तक आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन कराया गया था। वहीं, इस दौरान बहुत कम अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन कराया गया था। जबकि शेष बचे हुए अनुज्ञप्तिधारियों के आग्नेयास्त्रों का सत्यापन चार अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है।

    डीएम ने बताया कि निर्धारित तिथि को भौतिक सत्यापन हेतु पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति संबंधित थाना में कर दी गई है। थानाध्यक्ष अपने थाना से संबंधित अनुज्ञप्तिधारी को अपने स्तर से सूचित करेगें कि शस्त्रों एवं कारतूस क्रय करने की रसीद एवं कितना कारतूस व्यय किया गया, उसका साक्ष्य विवरणी के साथ शस्त्रों का भौतिक सत्यापन हेतु लेकर आएंगे।

    प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक तक अपने थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्तिधारियों के आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे।

    सभी थानों में दंडाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति:

    जानकारी के अनुसार, आंदर थाना में प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक प्रदीप कुमार, मुफ्स्सिल थाना में सदर अंचलाधिकारी रवि शेखर, जीरादेई थाना में सीओ, मैरवा थाना में सीओ, नौतन थाना में सीओ, गुठनी थाना में सीओ, दरौली थाना में सीओ, हुसैनगंज थाना में सीओ, आंदर थाना में सीओ, रघुनाथपुर थाना में सीओ, बड़हरिया थाना में सीओ, पचरुखी थाना में सीओ, बसंतपुर थाना में सीओ, जीबी नगर थाना में महाराजगंज सीओ, भगवानपुर हाट थाना में सीओ, गोरेयाकोठी थाना में सीओ, सिसवन थाना में सीओ, असांव थाना में आंदर बीडीओ, एमएच नगर थाना में हसनपुरा बीडीओ, जामो थाना में लकड़ी नबीगंज के बीडीओ, दारौंदा थाना में बीडीओ, महाराजगंज थाना में बीडीओ की प्रतिनियुक्ति की गई है।