Bihar Government: सीएम कन्या उत्थान योजना से मिलेंगे 50000 रुपये, जानिए आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल
सिवान में बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की है। अविवाहित छात्राओं को 50 हजार की आर्थिक मदद मिलेगी। आवेदन 5 सितंबर तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं। यह योजना उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन और आर्थिक बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। यह योजना सिर्फ उन छात्राओं के लिए है, जिन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है। इस योजना का लाभ पाने के लिए आगामी पांच सितंबर तक छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
योजना के तहत बिहार की अविवाहित स्नातक पास छात्राओं को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी है कि छात्रा ने बिहार के किसी मान्यता प्राप्त कालेज या विश्वविद्यालय से स्नातक पास किया हो।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी पढ़ाई में आने वाली आर्थिक परेशानियों को दूर करना है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसे मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर किया जा सकता है। केवल बिहार की स्थायी निवासी और अविवाहित छात्राएं ही आवेदन करने के योग्य हैं।
इस संबंध में राजा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पड़ित ने बताया कि इच्छुक छात्राओं को समय रहते सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर आवेदन कर लेना चाहिए। यह योजना उन लड़कियों के लिए है, जो स्नातक के बाद अपनी पढ़ाई आगे जारी रखना चाहती हैं और इसके लिए सरकार से आर्थिक सहायता चाहती हैं।
आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
आवेदन पत्र भरने से पहले दस्तावेज तैयार रखने होंगे। इनमें हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक का पहला पेज, बिहार का स्थायी निवास प्रमाण पत्र 10वीं और 12वीं की मार्कशीट या पास सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), जन्म प्रमाण पत्र (जैसा लागू हो) माता-पिता का आय प्रमाण पत्र (उचित अधिकारी द्वारा जारी) आदि।
इन मानदंडों को करना होगा पूरा:
स्कालरशिप के लिए आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना है। आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पास होना चाहिए।
स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 और 2021-24 में पास किया हो। जिन छात्राओं ने स्नातक पूरा कर लिया है और जो बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं, वे आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।