Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिवान में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? सामने खड़े रहे अधिकारी, देखते रहे दुकानदार

    सिवान के बड़हरिया थाना चौक और जम्मू चौक पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। नगर पंचायत अधिकारी प्रेमशिला और अन्य अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाया। बकरीद से पहले शांति समिति की बैठक में अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया था। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है जिसके बाद दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।

    By Jitendra Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Wed, 11 Jun 2025 02:29 PM (IST)
    Hero Image
    बड़हरीया में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का चला बुलडोजर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, बडहरीया। सिवान-बड़हरिया थाना चौक और जम्मू चौक पर अतिक्रमण को लेकर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

    थाना चौक करजमू चौक को प्रशासन द्वारा लगभग खाली कर लिया गया है जिसमें नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमशिला बड़हरिया अंचलाधिकारी सरफराज अहमद प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार और थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा अपने दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने को लेकर पूरी तरह मजबूती से खड़े थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बड़हरिया उप चेयरमैन प्रतिनिधि वार्ड पार्षद सहित जन प्रतिनिधि और आम जनता का भी अतिक्रमण हटाने में पूरी तरह सहयोग मिला।

    बकरीद को शांति समिति की बैठक के बाद नगर पंचायत अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि 11 जून को सड़क मापी कराकर सड़क चिह्नित करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

    इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमशिला ने बताया की आज बहुत अतिक्रमण को हटवाया गया है और अभी भी जो अतिक्रमण कर लिया है, उनको चिह्नित कर रेड मार्क लगाया गया है और जल्द से जल्द खाली करने को निर्देश दिया गया है, अगर वह खाली नहीं करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण करने वाले पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

    हालांकि, बुलडोजर चलने के बाद अन्य दुकानदारों ने धीरे-धीरे अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।

    खुद ही ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह के अंदर सभी दुकानदार बड़हरिया को अतिक्रमण मुक्त करने में अपना भरपूर सहयोग करेंगे, यह आशा ही नहीं पूरे विश्वास है। - अंचलाधिकारी सरफराज अहमद