Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिवान हवाला कांड: फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ के बाद भेजा जेल; दो की तलाश जारी

    By Tarun KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 16 Jul 2023 01:30 AM (IST)

    Siwan Hawala Case खाड़ी देश से करोड़ों रुपये मंगवाकर पाकिस्तान सहित दूसरे देशों में हवाला के माध्यम से भेजने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को 11 जून को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रहमस्थान स्थित हरेंद्र सिंह के घर से गिरफ्तार किया था। शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ब्रह्मस्थान गांव में छापेमारी की गई।

    Hero Image
    सिवान हवाला कांड: फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ के बाद भेजा जेल

    जाटी (सिवान), जागरण संवाददाता: खाड़ी देश से करोड़ों रुपये मंगवाकर पाकिस्तान सहित दूसरे देशों में हवाला के माध्यम से भेजने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को 11 जून को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रहमस्थान स्थित हरेंद्र सिंह के घर से गिरफ्तार किया था। मामले में तीन आरोपित फरार हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ब्रह्मस्थान गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार हरेंद्र को साइबर थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

    आरोपी ने बदमाशों से खुद को बताया अलग, बोला- मेरा उनसे नहीं कोई संबंध

    पूछताछ में हरेंद्र ने बताया कि बदमाश उसके घर बात करने आए थे, उनसे उसका कोई संबंध नहीं है। हालांकि, अभी दो आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। साइबर थाना के उप थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हरेंद्र के घर पर सभी आरोपित एकत्रित होकर विदेशी रुपये का हिसाब कर रहे थे, इसी दौरान गिरफ्तारी हुई थी।

    बता दें कि पुलिस ने हवाला कारोबार में शामिल गोपालगंज के थावे थाना के मीर अलीपुर निवासी शेख कलीम अहमद, गोपालगंज नगर थाना के साधु चक निवासी राजेश कुमार एवं भगवानपुर हाट थाना के ब्रह्मस्थान निवासी मनु कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था।

    उनसे 18 गोली, एक स्पोर्टिंग राइफल, एक रिवॉल्वर, एक एक्सयूवी कार, 19 डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, दो लाख सड़सठ हजार रुपये नकद, छह मोबाइल, एक स्वाईप मशीन, एक लैपटॉप, एक डिजिटल कैमरा, 24 सि‍म कार्ड, एक पैन कार्ड एवं विभिन्न व्यक्तियों के बैंक पासबुक बरामद किए थे।