SC के फैसले पर चंदा बाबू ने कहा- शहाबुद्दीन को तो गोली मार देनी चाहिए
शहाबुद्दीन को सिवान जेल से तिहाड़ जेल शिफ्ट करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए तेजाब कांड के पीड़ित चंदा बाबू ने कहा कि शहाबुद्दीन को गोली मार देनी चाहिए।
सीवान [जेएनएन]। सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाते हुए राजद के पूर्व सांसद और सिवान के बाहुबली नेता मोहम्मद शहुबुद्दीन को आज बिहार के सिवान जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का निर्देश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सुनकर पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी और तेजाब कांड में अपने तीन बेटों को खो चुके चंदेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। चंदा बाबू ने कहा कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं।
उन्होंने अपने खो चुके बेटों का दर्द बयां करते हुए कहा कि शहाबुद्दीन जैसे अपराधी के लिए आजीवन कारावास की सजा भी कम है, उसे तो बीच चौराहे पर खड़ा कर गोली मार देनी चाहिए।
शहाबुद्दीन को मिले फांसी की सजा
चंदा बाबू ने कहा कि तिहाड़ जेल भेजे जाने के फैसले से खुशी हुई है। अब यही ख्वाहिश है कि उसे फांसी की सजा हो ना हो तो शहाबुद्दीन को ताउम्र जेल में ही बंद रखे। राज्य के बाहर जेल में रखे जाने के बाद ही सीवान की जनता के बीच से उसका डर खत्म होगा। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उनके मन को तसल्ली हुई है। दिल को भी सुकून मिला।
यह भी पढ़ें: SC ने शहाबुद्दीन को सिवान जेल से तिहाड़ जेल भेजने का दिया आदेश
कलावती देवी ने कहा- उसे कड़ी सजा दो
वहीं इस फैसेले से खुश चंदा बाबू की पत्नी कलावती देवी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय पालिका पर भरोसा था। तेजाब कांड में अपने बेटों को खो चुकी हूं लेकिन आज दर्द कुछ कम लग रहा है। उस अपराधी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और जब ये सुन लूं तो अब मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं।
यह भी पढ़ें: आशा रंजन ने कहा, शहाबुद्दीन के तिहाड़ जाने की खबर से मिली खुशी
बढ़ा दी गई है उनके घर की सुरक्षा
इस फैसले के बाद चंदा बाबू के घर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहां पांच सेक्शन पुलिस बल की तैनाती की गई है। चंदा बाबू के घर के आगे वज्र वाहन तैनात किया गया है और अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है। वहीं उनके घर पर एक सेक्शन पुलिस बल तैनात की गई थी। इसके बाद दो सेक्शन की गई। अब पांच सेक्शन जवान तैनात किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।