नगर पंचायत को सैनिटाइज्ड करने का कार्य शुरू
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को ले गुरुवार को नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र की विभिन्न जगहों को छिड़काव कर सैनिटाइज्ड कराने का कार्य शुरू हुआ।
सिवान । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को ले गुरुवार को नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र की विभिन्न जगहों को छिड़काव कर सैनिटाइज्ड कराने का कार्य शुरू हुआ। इस दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह, नपं अध्यक्ष मंजू देवी, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह सहित अनेक वार्ड पार्षद ने कोरोना वोलेंटियर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 20 कोरोना वोलेंटियर नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव करेंगे। प्रत्येक वार्ड के घर, सब्जी मंडी,फल मंडी, दुकानों को सैनिटाइज्ड किया जाएगा। उनके कहा कि साथ ही प्रतिदिन फॉगिग मशीन से भी छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही गरीब,असहायों के बीच साबुन, खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है। इस मौके पर वार्ड पार्षद अंगज कुमार,
कर्मचारी मनु कुमार सिंह, अंशु कुमार सिंह,प्रजापति कुमार, सत्येंद्र यादव,मुन्ना कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।