Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल निकासी की समस्या का निदान न होने पर सिवान के महाराजगंज में सड़क जाम कर प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 05:01 PM (IST)

    अनुमंडल मुख्यालय स्थित काजी बाजार में नाले के पानी की निकासी नहीं होने से नाराज लोगों ने सोमवार को शहर के मुख्य मार्ग को बांस बल्ली से जाम कर दिया तथा जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने की मांग करने लगे। इस दौरान लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क जाम होने से घंटों आवागमन बाधित रहा।

    Hero Image
    जल निकासी की समस्या का निदान न होने पर सिवान के महाराजगंज में सड़क जाम कर प्रदर्शन

    सिवान। अनुमंडल मुख्यालय स्थित काजी बाजार में नाले के पानी की निकासी नहीं होने से नाराज लोगों ने सोमवार को शहर के मुख्य मार्ग को बांस बल्ली से जाम कर दिया तथा जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने की मांग करने लगे। इस दौरान लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क जाम होने से घंटों आवागमन बाधित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यवसायियों का कहना था कि शहर के मुख्य मार्ग और नाले के निर्माण के चलते काजी बाजार और पुरानी बाजार में नाले का पानी की निकासी नहीं हो रही है। वहीं बन रहे नाला से काजी बाजार और पुरानी बाजार का नाला नीचे हो गया है, इस कारण घरों का पानी सड़क पर बह रहा है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है तथा व्यवसाय का बुरा प्रभाव पड़ रहा है। व्यवसायियों का कहना है कि दो माह से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। पूर्व विधायक हेम नारायण साह इस समस्या को लेकर पथ निर्माण विभाग के एसडीओ, जेई और संवेदक के प्रतिनिधि के साथ मुआयना किए थे। अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इसकी सूचना मिलते ही ईओ अरविद कुमार सिंह मौके पर पहुंच व्यवसायियों को जल्द समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया तब मामला शांत हुआ और जाम हटा। इस मौके पर युवा जदयू जिला महासचिव अभिषेक कुमार ब्याहुत, दीपक कुमार, रौशन, नब्बू मियां, राजा, संदीप कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार आदि उपस्थित थे।