योग कर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का लिया गया संकल्प
जासंसिवान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में मंगलवार की सुबह सार्वजनिक स्थल शैक्षणिक संस्थ ...और पढ़ें

जासं,सिवान: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में मंगलवार की सुबह सार्वजनिक स्थल, शैक्षणिक संस्थान, जंक्शन सहित अन्य जगहों पर लोगों ने एकत्रित होकर योग किया और स्वस्थ होने का संकल्प लिया। शहर के सदर अस्पताल, जंक्शन, कालेजों सहित अन्य जगहों में मंगलवार को अंतररष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योग की महत्ता के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। योग शिविर में जिले के सभी चिकित्सक , नर्स, आशा कार्यकर्ता, आरपीएफ, जीआरपी, छात्र-छात्राओं और अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल हुए। सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में अस्पताल कर्मियों ने योग किया। इसके बाद विद्या भवन महिला महाविद्यालय सिवान में प्राचार्य डॉ रीता कुमारी की अध्यक्षता में डॉ रीता शर्मा, प्रोफेसर जितेंद्र प्रसाद, एनएसएस की पदाधिकारी डॉ निधि गुप्ता, छात्राओं में भावना, प्रीती ,पिकी ,सोनम, मुक्ता, प्रिया ,नीरज, रिया ,सोनौली ,सबा, मुस्कान ,मधु ,अनुषिका एवं साक्षी ने भाग लिया। वहीं जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव, सीएचआइ संजय कुमार यादव, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कुमार ने भाग लिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में रही योग की धूम
जाटी, सिवान :आंदर के चंदौली स्थित सबिता पब्लिक स्कूल परिसर में निदेशक प्रताप शेखर सिंह की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के भी शिक्षक एवं विद्यार्थियों
ने भाग लिया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रो. चंद्रमा सिंह, सचिव ई.अभय कुमार सिंह, कोआर्डिनेटर सबिता कुमारी,राहुल पांडेय, उज्ज्वल कुमार, धनंजय साह आदि उपस्थित थे। वहीं पतार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया।
महाराजगंज शहर के आरबीजीआर कालेज के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें योग प्रचारक अंगद महाराज, कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी, दिनेश कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष रवींद्र पाठक, विकास कुमार सिंह आदि ने भाग लिया। दारौंदा के विभिन्न विद्यालयों में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, बीईओ शिवजी महतो, सीडीपीओ सोहेल अहमद आदि ने इसके महत्व पर प्रकाश डाला। जीरादेई प्रखंड के भरथुई स्थित धज्जु सिंह उच्च विद्यालय भरथुई और दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा तितरा मिश्रौली में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योग शिक्षक मनोरंजन कुमार सिंह ने योग विभिन्न आसनों की जानकारी दी। पचरुखी प्रखंड के बड़कागांव उच्च विद्यालय समेत विभिन्न विद्यालयों में योग शिविर का आयोजन किया गया। रघुनाथपुर के सैदपुरा गांव में योग गुरु मोदलाल कुशवाहा के नेतृत्व योग शिविर का आयोजन किया गया जबकि गुठनी के चकरी स्थित सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम में महंत रघुनाथ दास द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। वहीं इस मौके पर मुख्य रूप से व्यास चौबे, संदीप यादव, शैलेश यादव, कैलाश यादव, बिट्टू कुमार आदि शामिल थे। इसके अलावा लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, आरबीटी विद्यालय, माडर्न मिशन स्कूल और द ज्ञान भैरव ग्लोबल स्कूल समेत अन्य विद्यालयों में योग शिविर का आयोजन किया गया। वहीं बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य प्रबंधक की देखरेख में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य कर्मी विनोद कुमार सिंह, राहुल कुमार यादव, लैब टेक्नीशियन कुंदन कुमार, चंदन कुमार, सुषमा स्वराज, रिकी कुमारी, रूपा रानी, मुन्नी कुमारी आदि ने भाग लिया।
वहीं भगवानपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उर्दू कौड़ियां मठिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जुआफर एवं भीष्मपुर, मध्य विद्यालय सरेयां उर्दू, मध्य विद्यालय चोरौली, निहारिका शिक्षा संस्थान भगवानपुर हाट सहित
आदि विद्यालयों में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा हुसैनगंज, मैरवा, सिसवन, लकड़ी नबीगंज, बड़हरिया, हसनपुरा आदि प्रखंडों में योग शिविर का आयोजन किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।