Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर रघुनाथपुर थाना के पुअनि निलंबित

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2022 06:07 PM (IST)

    जासंसिवान रघुनाथपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पुअनि दयानंद ओझा को एसपी शैलेश कुमार सिन्ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर रघुनाथपुर थाना के पुअनि निलंबित

    जासं,सिवान: रघुनाथपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पुअनि दयानंद ओझा को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कार्याें में लापरपवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनकी जगह सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम को रघुनाथपुर थाना का कमान दिया गया है। वहीं सराय ओपी की जिम्मेदारी एसआइटी प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह को दी गई है। उपेंद्र एसआइटी के भी प्रभारी बने रहेंगे। पुअनि दयानंद ओझा पर विध्या टेली लिक लिमिटेड कंपनी के 46.3 लाख रुपये का मटेरियल गायब होने के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं का आरोप जांच में सही पाया गया था। इसके बाद यह कार्रवाई एसपी के स्तर से हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में एसपी ने बताया कि विध्या टेली लिक लिमिटेड छपरा के भंडार प्रबंधक शशांक पांडेय द्वारा 28 जून को कार्यालय कक्ष में साक्षात्कार कर आवेदन पत्र समर्पित किया गया कि आंदर थाना क्षेत्र के कोदैला निवासी संतोष कुमार दुबे जो कंपनी में संवेदक के रूप में कार्य कर रहे थे के कंपनी का 46.3 लाख रुपये का मटेरियल गायब कर दिए और पूछताछ करने पर धमकी दी जा रही है। आवेदक द्वारा समर्पित आवेदन पत्र को रघुनाथपुर थाना के प्रभार में रहे पुअनि दयानंद ओझा के निजी मोबाइल नंबर पर वाहट्सएप के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करने हेतु भेजा गया फिर भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। इसके बाद जब इसकी जांच की गई तो पाया गया कि 28 जून के बाद स्टेशन डायरी भी अपटेड नहीं थी। जो कार्याें में घोर लापरवाही को दर्शाती है।

    28 के बाद नहीं हुआ था दैनिकी अद्यतन

    एसपी ने बताया कि 30 जून की दोपहर जब इस संबंध में पुअनि दयानंद ओझा से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया तो ये बताया गया कि अभी थाना पर नहीं है, थाना पर लौटने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर देंगे। इस प्रकार इनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने में दो दिन विलंब किया गया। थाना मैनेजर महिला सिपाही बबली कुमारी को उनके मोबाइल पर फोन कर पूछा गया तो जानकारी मिली कि थाना की दैनिकी 28 जून के बाद अद्यतन नहीं किया गया है। यह कृत्य पुअनि दयानंद ओझा के कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छेचारिता, मनमानेपन का परिचायक है एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है। दयानंद ओझा को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया।

    निर्माण कराया था सराय ओपी प्रभारी कक्ष

    निवर्तमान सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम ने सराय ओपी में प्रभारी कक्ष का निर्माण कराया था। इसका उद्घाटन एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने 26 जून को किया था। उद्घाटन के बाद सराय ओपी प्रभारी सिर्फ पांच दिन ही इस कक्ष में बैठकर कार्य कर पाए।