बिहार में हाथ से कपड़े धो-धोकर थक गया था दारोगा! शॉर्टकट से वाशिंग मशीन की चाहत में फंसा
निगरानी विभाग पटना के द्वारा सिवान के नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड से एक दारोगा को पकड़ा गया। आरोप है कि उसने केस से नाम हटाने के लिए घूस मांगी थी। घूस में उसने वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर उसे रंगे हाथ पकड़ा गया।

जागरण संवाददाता, सिवान। नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड से मंगलवार की देर शाम आसव थाना के एसआइ को 20 हजार और वाशिंग मशीन घूस लेते हुए निगरानी विभाग पटना के द्वारा पकड़ा गया। पुलिस घूस लेने वाले को शहर के अतिथि गृह में रखकर पूछताछ कर रही है।
20 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया
दरअसल, असाव थाने के एसआइ मिथिलेश कुमार मांझी को रिश्वत में वाशिंग मशीन एवं 20 हजार रुपये नगद के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता असाव थाने के ससराव निवासी चंदन कुमार यादव ने बताया कि मेरे पट्टीदार से जमीनी विवाद को लेकर मारपीट के मामले में पट्टीदार द्वारा मुझे एवं परिवार के अन्य लोगों को आरोपी बनाया था।
कहा था, हटा देंगे केस से नाम
शिकायतकर्ता असाव थाने के ससराव निवासी चंदन कुमार यादव ने बताया कि कांड अनुसंधानकर्ता मिथिलेश कुमार मांझी द्वारा केस से मेरा नाम हटाने एवं डायरी में परिवार के लोगों की मदद करने के लिए वाशिंग मशीन एवं 20 हजार रुपये की डिमांड की गई।
दबाव पर निगरानी विभाग से शिकायत
उसने बताया कि हमेशा सामान एवं पैसे के लिए मिथिलेश कुमार मांझी द्वारा जब दबाव दिया जाने लगा तो उन्होंने निगरानी विभाग में शिकायत की। मंगलवार को वाशिंग मशीन एवं पैसे लेने के लिए मिथिलेश कुमार मांझी द्वारा अस्पताल रोड बुलाया गया।
एसआइ मिथिलेश कुमार मांझी गिरफ्तार
जहां से निगरानी विभाग के डीएसपी राजन प्रसाद के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने एसआइ मिथिलेश कुमार मांझी को वाशिंग मशीन एवं 20 हजार रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। निगरानी की टीम गिरफ्तार कर सिवान परिसदन के लाई एवं करवाई में जुट गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं घटना में निगरानी की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो थाना के अन्य पदाधिकारी के भी नाम पूछताछ में सामने आए हैं, रिश्वत के रुपये थाना के सभी पदाधिकारियों में बांटा जाता था। हालांकि, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
अनुसंधान के क्रम में मदद का था आश्वासन
घूस मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी राजन प्रसाद सिंह ने बताया कि थाना कांड संख्या 27/25 के तहत एसआइ की गिरफ्तारी की गई है। इसमें एसआइ को रिश्वत के रूप में 20 हजार और वाशिंग मशीन लेते हुए पकड़ा गया। मारपीट के मामले में आरोपित पक्ष को अनुसंधान के क्रम में मदद करने का आश्वासन दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।