Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायतों में उपचुनाव की सरगर्मी तेज, सिवान में रिक्त पदों पर नामांकन 14 से; मतगणना 11 जुलाई को

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 03:31 PM (IST)

    विभिन्न पंचायतों में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रपत्र -पांच में सूचना का प्रकाशन की तिथि 13 जून निर्धारित की गई है। नामां ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिवान में पंचायतों में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सांकेतिक तस्वीर।

    संंसू, दारौंदा (सिवान)। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इस संबंध में प्रभारी बीडीओ वैभव शुक्ला ने बताया कि प्रपत्र -पांच में सूचना की प्रकाशन की तिथि 13 जून निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांकन पत्रों की संवीक्षा तिथि 21 से 23 जून

    नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 14 से 20 जून तक निर्धारित है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 21 से 23 जून तक होगी। नाम वापसी की तिथि 24 एवं 25 जून तक निर्धारित है। अभ्यर्थी की सूची प्रकाशन एवं प्रतीक चिह्न आवंटित 26 जून को किया जाएगा, जबकि मतदान नौ जुलाई एवं मतगणना 11 जुलाई को होगी।

    चार पंचायतों में पंच पद रिक्त हैं

    प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में रिक्त हुए पंच के पदों को भरने के लिए प्रशासन ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रभारी बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के कुल चार पंचायतों में पंच पद रिक्त हैं, जिन पर जल्द ही उपचुनाव कराया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि पिनर्थु खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या सात में पंचायत चुनाव के दौरान किसी ने नामांकन नहीं कराया था, जिस कारण यह पद शुरू से ही खाली है। वहीं करसौत पंचायत के वार्ड संख्या 10 के निर्वाचित पंच सदस्य का निधन जनवरी 2024 में हो गया था।

    पंचायत स्तर पर उपचुनाव की सरगर्मी तेज

    हड़सर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में पंच सदस्य की मृत्यु 15 अप्रैल 2024 को हो गई थी, जबकि रमसापुर पंचायत के वार्ड संख्या एक के पंच का निधन सात सितंबर 2024 को हुआ था। इसके अलावा कौथुआ-सारंगपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में पंच पद 25 अगस्त 2024 को पंच की मृत्यु के कारण रिक्त हुआ था। अधिसूचना जारी होते ही पंचायत स्तर पर उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।