ख्वाजा गरीब नवाज कांफ्रेंस का आयोजन
प्रखंड के सुरहिया नहर के पूरब गुरुवार की रात में ख्वाजा गरीब नवाज कांफ्रेस ।
सिवान। प्रखंड के सुरहिया नहर के पूरब गुरुवार की रात में ख्वाजा गरीब नवाज कांफ्रेस का आयोजन किया गया, जिसकी सदारत आयोजक सह अध्यक्ष सैयद इनायत अशरफ साहब ने की। कांफ्रेंस में सैयद हमजा अशरफ (किछौछा शरीफ), सुल्तान र•ा( मुंबई),नदीम फैजी(झारखंड), सोहराब कादरी, अरशद इकबाल मौलाना अकील मिस्बाही, मौलाना रहमत अली, हाफिज एसरार अली बरकाती (गोपालगज) के अलावा इस्लामिक स्कॉलरों ने खूबसूरत तकरीर किया, जिसका लुफ्त वहां उपस्थित श्रोताओं ने उठाया। कॉफ्रेंस की शुरुआत हाफीज एसरार अली बरकाती के नात शरी़फ से हुआ और मह़िफल में शमा को बांध दी। मौलाना अकील खान मिस्बाही ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज को सुल्तान ¨हद के नाम से जाना जाता है,जिसको नवीपाक ने ¨हदुस्तान में भेजा। उन्होंने ¨हदुस्तान में आकर ¨हदू-मुस्लिम के एकता बनाए रखने का मशविरा दिया।
कॉंफ्रेंस के आयोजन अध्यक्ष इनायत सैयद अशरफ अली ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के बताए रास्ते पर चल कर ही खुश रहते हुए जन्नत में जगह बना सकते हैं। उन्होंने ¨हदुस्तान में आकर आपसी एकता और मोहब्बत का संदेश दिया। वहीं सभी मजहब का सम्मान किया। अजमेर में सभी धर्म के लोग जाते हैं। सफल आयोजन में राजद नेता मो. एहतेशामुल हक सिद्दीकी, अखलाख अहमद, कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, शहाबुद्दीन अंसारी, एसरारुल हक उर्फ डीजु, किट्टू बाबू, गुलामुद्दीन अहमद, शमशीर आलम, कलीमुल्लाह शाह, बाबूजान कुरैशी, मुखियापति डॉ. नूर आलम, नसीम अख्तर अशरफ अली, ई नौशाद, ऊमर अली, अख्लाख अली,मेराज अहमद अख्तर अली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।