सिवान में सावन के पहले दिन सोहागरा में लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
अहले सुबह से ही बाबा हंसनाथ महादेव जी के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होना शुरू कर दिया।वहीं पुलिस प्रशासन की चुस्त दुरुस्त ब्यवस्था के कारण भीड़ बढ़ते ही मंदिर पर पहुँचने वाले तीनों मार्गो पर बैरिकेडिंग लगाकर छोटे बड़े सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया।

संसू ;गुठनी(सिवान)। गूठनी प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व से परिपूर्ण बाबा हंसनाथ धाम सोहागरा में सावन माह के पहले दिन लगभग पचास हजार श्रद्धालुओं नें जलाभिषेक किया। बाबा हंसनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह नें बताया की गुरुपूर्णिमा के रात्रि में बाबा हंसनाथ जी की विशेष श्रृंगार आरती किया गया।
उसी के साथ सोहागरा में श्रावणी मेले का शुभारंभ किया गया रात 1:00 बजे के बाद सावन महीने के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं का भीड़ जुटना शुरू हो गया। शुक्रवार के अहले सुबह से ही बाबा हंसनाथ महादेव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होना शुरू कर दिया।वहीं पुलिस प्रशासन की चुस्त दुरुस्त ब्यवस्था के कारण भीड़ बढ़ते ही मंदिर पर पहुँचने वाले तीनों मार्गो पर बैरिकेडिंग लगाकर छोटे बड़े सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया।
बैरियर के पास से सभी श्रद्धांलू पैदल चलकर हर हर बम बम का नारा लगाते हुए मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार तक पहुँचे। द्वार पर तैनात पुलिस टीम उन सभी लोगों को मंदिर के दक्षिण से लाइन में खड़ा करवा दिया। उसके बाद बारी बारी से सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया गया। मौक़े पर तैनात गुठनी बीडीओ डॉ संजय कुमार नें बताया की सोहागरा मंदिर तक पहुँचने वाले सभी मार्गो समेत मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल का प्रबंध किया गया है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। उसके बाद मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। जिससे सभी लोगों पर नजर रखा जा रहा है।वहीं सोहागरा मंदिर पर गुठनी सीओ डॉ विकास कुमार, दरौली बीडीओ शिखा दीप्ती,दरौली सीओ विद्याभूषण भारती, मैरवा बीडीओ धनञ्जय कुमार, गुठनी बिपिआरओ कुमार कार्तिकेयन समेत सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
वहीं महंत अरविंद गिरी नें बताया की गर्भगृह में महिला पुलिस बल ज्यादा रखने की जरूरत है। साथ ही बाबा हंसनाथ सेवा समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।