Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिवान में अब वाहनों के नंबर प्लेट पर अंकित होगी फिटनेस सर्टिफिकेट की अवधि

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 08:56 PM (IST)

    सिवान। वाहनों के नंबर प्लेट पर फिटनेस सर्टिफिकेट की अवधि भी दिखेगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर यान नियमावली में संशोधन किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिवान में अब वाहनों के नंबर प्लेट पर अंकित होगी फिटनेस सर्टिफिकेट की अवधि

    सिवान। वाहनों के नंबर प्लेट पर फिटनेस सर्टिफिकेट की अवधि भी दिखेगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर यान नियमावली में संशोधन किया है। साथ ही नए नंबर प्लेट की डिजायन में भी बदलाव किया गया है। जिला परिवहन विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक के प्लेट का रंग नीला होगा। प्लेट की साइज 80 एमएम लंबी और 45 एमएम ऊंची होगी। इसमें तीन लेयर में सूचनाएं एरियल बोल्ड स्क्रिप्ट में अंकित करनी होगी। सबसे ऊपर फिटनेस सर्टिफिकेट लिखा होगा। उसके नीचे फिटनेस समाप्ति की तारीख, माह व साल अंकित होगी। सबसे नीचे लेयर में बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होगा। सारे स्क्रिप्ट पीले रंग में लिखे रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाईं ओर प्रदर्शित किए जाएंगे भारी वाहनों पर नंबर प्लेट :

    भारी वाहनों के नंबर प्लेट की डिजायन में भी बदलाव किया गया है। यह यात्री या माल वाहनों में विड स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर, नीले रंग की पृष्ठभूमि पर पीले रंग में टाइप एरियल बोल्ड स्क्रिप्ट में प्रदर्शित किया जाएगा। इन वाहनों के नंबर प्लेट की साइज 100 एमएम लंबी और 60 एमएम ऊंची होगी। इस पर तीन लेयर में सूचनाएं अंकित रहेंगी। पहले लेयर में फिटनेस सर्टिफिकेट अंग्रेजी में लिखा होगा। दूसरे लेयर में फिटनेस की अवधि, जिसमें तारीख, माह व साल का जिक्र होगा और अंतिम लेयर में वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित होंगे।

    क्या कहते हैं जिम्मेदार :

    केंद्रीय मोटर यान नियमावली में संशोधन के बाद यह निर्णय लिया गया है। संशोधन को लेकर आमलोगों की आपत्ति व सुझाव मांगे गए थे। इसके बाद ही विभाग द्वारा इस तरह का निर्णय लिया गया है। इससे वाहन जांच के दौरान सहूलियत मिलेगी।

    जनार्दन प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिवान