सिवान में उपरिगामी पुल पर एनएच 227 ए पर कल से परिचालन रहेंगे बाधित
एनएच 227ए (पूर्ववर्ती एसएच 73) पर स्थित समपार संख्या 12 (महाराजगंज-मशरख) पर निर्माणाधीन उपरिगामी पुल पर गार्डर रखने को लेकर सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गयी है।

सिवान । एनएच 227ए (पूर्ववर्ती एसएच 73) पर स्थित समपार संख्या 12 (महाराजगंज-मशरख) पर निर्माणाधीन उपरिगामी पुल पर गार्डर रखने को लेकर सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गयी है। यह आदेश जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने पूर्वोत्तर रेलवे के कार्यपालक अभियंता द्वारा दिए गए पत्र के आलोक में जारी किया है।
जिला गोपनीय शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मलमलिया-कौड़िया के मध्य पूर्ववर्ती एसएच 73 पर गार्डर लगाने के लिए रेलवे ने 15 नवंबर से ही अगले एक महीने तक सभी तरह के परिचालन पर सुबह नौ बजे से संध्या छह बजे तक रोक लगाने की मांग करते हुए दूसरे रूट से परिचालन कराने को पत्राचार किया था। इसके बाद जिलाधिकारी ने समीक्षा कर 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक वाहनों के परिचालन को दूसरे रास्ते से कराने का निर्देश जारी किया है।
परिवर्तित मार्ग से होगा बड़ी व छोटी गाड़ियों का परिचालन :
जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश में अंकित किया गया है कि 15 व 16 नवंबर को छोड़कर तथा पंचायत निर्वाचन हेतु 20व 29 नवंबर व 8 दिसंबर को छोड़कर राज्य राजमार्ग एनएच 227ए पर वाहनों के परिचालन पर सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक पूर्णतया रोक रहेगी। इस दौरान छोटी वाहन जैसे बोलेरो, स्कार्पियो, जीप, आटो इत्यादि के लिए मशरख से सिवान आने-जाने हेतु यातायात का परिचालन राजापट्टी-महम्मदपुर-मलमलिया होते हुए किया गया है। वहीं बड़े वाहन जैसे बस, ट्रक इत्यादि के लिए मशरख से सिवान आने-जाने हेतु यातायात का परिचालन राजापट्टी-महम्मदपुर-गोपालगंज होते हुए किया गया है।
दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की होगी प्रतिनियुक्ति :
इस संबंध में महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि इसके अनुपालन को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, ताकि विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।