Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम नीतीश कुमार आज सिवान में भरेंगे हुंकार, 558.35 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिवान के पचरुखी और पपौर में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वे 558.35 करोड़ रुपये की नौ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिनमें सड़क चौड़ीकरण और बिजली परियोजनाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री जीविका दीदियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे। जिला प्रशासन ने उनकी यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

    Hero Image
    558.35 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सिवान। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पचरूखी प्रखंड के नारायणपुर व पपौर में आएंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी स्तर की तैयारी पूरी कर ली गई है।

    उनके स्वागत में किसी तरह की कोई कमीं ना रह जाए, इसको लेकर डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद समेत अन्य वरीय पदाधिकारी शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पचरुखी बाईपास के समीप नारायणपुर मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। जहां 558.35 करोड़ की लागत से बनने वाले नौ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

    साथ ही पचरुखी बाईपास मोहम्मदपुर मोड़ (एनएच 531) से छपिया-टेढ़ीघाट-गोपालपुर (एनएच 227) पथ के योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात प्रखंड अंतर्गत पपौर गांव में संवाद एवं धन्यवाद कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों, पेंशन लाभार्थियों, ममता एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे।

    वहीं, अंत में पपौर गांव में हीं स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के बाद पुन: पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

    इन योजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास 

    जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान कुछ योजनाओं की घोषणा की गई थी, जिसका शिलान्यास शनिवार को किया जाएगा।

    • पथ प्रमंडल अंतर्गत 120.48 करोड़ की लागत से 13.800 किलाेमीटर पचरुखी बाईपास मोहम्मदपुर मोड़ (एनएच 531) से छपिया-टेढ़ीघाट-गोपालपुर (एनएच 227) पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य
    • पथ प्रमंडल अंतर्गत 18.26 करोड़ की लागत से 4.9 किलोमीटर भंटापोखर-जीरादेई पथ वाया जामापुर बाजार तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास
    • पथ प्रमंडल अंतर्गत 67.47 करोड़ की लागत से 16.250 किलोमीटर सिवान -आंदर पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास
    • बीएसआरडीसी के द्वारा 92.16 करोड़ की लागत से राज्य उच्च पथ संख्या 89 (बबुनिया मोड़-सिसवन रोड) पर सिवान यार्ड सिवान रेलवे स्टेशन से पचरुखी रेलवे स्टेशन के बीच अवस्थित लेवल क्रासिंग संख्या 91 स्पेशल (रेलवे किलोमीटर 386/36-38) के बदले आरओबी (सड़क ऊपरी पुल) का निर्माण कार्य का शिलान्यास
    • एनबीपीडीसीएल द्वारा 222.01 करोड़ की लागत से जिलान्तर्गत 220/132/33 केवी ग्रिड, उप केंद्र मैरवा एवं संबद्ध लाइन वे निर्माण का शिलान्यास
    • एनबीपीडीसीएल द्वारा 9.43 करोड़ की लागत से जिलान्तर्गत मशरख-महाराजगंज 132 केवी संचरण लाइन का द्वितीय सर्किट स्ट्रिगिंग एवं संबद्ध लाइन वे का शिलान्यास
    • एनबीपीडीसीएल द्वारा 8.49 करोड़ की लागत से सिवान ग्रिड उप केंद्र में 80 एमवीए ट्रांसफार्मर का अधिष्ठान कार्य का शिलान्यास
    • एनबीपीडीसीएल द्वारा 10.12 करोड़ की लागत से जिलान्तर्गत सोनकरा, आंदर में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र का निर्माण कार्य का शिलान्यास
    • एनबीपीडीसीएल द्वारा 9.93 कराेड़ की लागत से जिलान्तर्गत माधोपुर, महाराजगंज में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र का निर्माण कार्य का शिलान्यास।

    comedy show banner
    comedy show banner