Siwan News: अब सिवान जिले की बारी, CM नीतीश देंगे 120 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना की सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सितंबर को सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर और पपौर का दौरा करेंगे। वे पपौर पंचायत सरकार भवन में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे लाभार्थियों से मिलेंगे और विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री 120 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। जदयू कार्यकर्ताओं ने उनके आगमन की तैयारी पूरी कर ली है।

जागरण संवाददाता, सिवान। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिला अंतर्गत पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर एवं पपौर में सात सितंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित है। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी स्तर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी सहित जदयू के जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पपौर पंचायत सरकार भवन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से जन संवाद भी करेंगे। साथ ही साथ विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य, जीविका, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं अन्य विभागों के द्वारा बनाए गए स्टाल का निरीक्षण भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान सीएम द्वारा पपौर पंचायत सरकार भवन के समीप बने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया जाएगा तथा वहां दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली जाएगी। वहीं, पथ प्रमंडल अंतर्गत पचरुखी बाईपास मोहम्मदपुर मोड़ (एनएच 531) से छपिया-टेढ़ीघाट गोपालपुर (एनएच 227) पथ के 13.8 किलोमीटर में 120 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शुभारंभ सीएम द्वारा किया जाएगा।
बता दें कि पूर्व में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के चौमुखी विकास हेतु विभिन्न योजनाओं की घोषणा एवं तत्पश्चात कैबिनेट के जरिए अनुमति देने का कार्य किया था।
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री के पपौर पंचायत भवन पर कार्यकर्ता संवाद में आगमन को लेकर जदयू नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री जिले को कई बड़ी सौगात देंगे। साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्वागत में तोरण द्वार बनाए गए हैं, साथ ही बैनर-पोस्टर से सजाने का कार्य किया जा रहा है। बताया कि बिहार के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह हैं।
मौके पर जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु सिंह, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष नागेंद्र सिंह पटेल, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, डा. अजीत सिंह, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।