Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: 'योगी-मोदी के कारण अपने घर में विराजेंगे रामलला', राममंदिर पर बोले सनातन चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमोद कुमार

    By Ramesh KumarEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 08:43 PM (IST)

    सनातन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को राम लला अपने घर में बिराजेंगे। यह हर सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए बड़े गर्व की बात है। 500 वर्षों के कठोर संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में यह संभव हो पा रहा है।

    Hero Image
    राममंदिर पर बोले सनातन चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमोद कुमार मल्ल। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, सिवान । आगामी 22 जनवरी को राम लला अपने घर में बिराजेंगे। यह हर सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए बड़े गर्व की बात है। 500 वर्षों के कठोर संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में यह संभव हो पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपरोक्त बातें सनातन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने बुधवार को सिवान के महादेवा शिव मंदिर परिसर में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अक्षत आमंत्रण अभियान समिति द्वारा आयोजित श्रीरामजन्म भूमि अभिमंत्रित अक्षत वितरण समारोह के अवसर पर कही।

    कृतज्ञ रहेंगी आने वाली पीढ़ियां

    ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि इस पुनीत कार्य के प्रति हमारी आगे आने वाली पीढ़ियां बहुत ही कृतज्ञ रहेंगी और हमारी पीछे की पीढ़ी आशीर्वाद देगी। भगवान राम का जीवन चरित्र हम सबके लिए एक प्रेरणास्रोत एवं अनुकरणीय है।

    कल्याणकारी कार्य करने की सीख देते हैं भगवान राम 

    ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि हम अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करते हुए कैसे समाज के हर वर्ग के सहयोग और आशीर्वाद के साथ लोक कल्याण का कार्य करें। अपने घर, परिवार, समाज और देश के लिए उचित योगदान समय-समय पर दें। यही सीख हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम से पाते हैं।

    मनाएंगे एक साप्ताहिक उत्सव 

    उन्होंने कहा कि अयोध्या से आज अभिमंत्रित अक्षत प्राप्त कर हम इस आमंत्रण-अक्षत को लेकर घर-घर जाकर आम जन को अयोध्या में राम लला के दर्शन हेतु निवेदन करेंगे। इसके साथ ही एक साप्ताहिक उत्सव मनाते हुए 22 जनवरी को रामलला के अयोध्या में स्थापित होने का त्योहार मनाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Agricultural: रासायनिक खाद का अगर आप भी कर रहे धड़ल्ले से उपयोग तो सावधान, कुछ ही साल में बर्बाद हो सकती है आपकी जमीन

    Ram Mandir: भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन बिदुपुर के हर घर में जलेगा दीपक, हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का भी होगा आयोजन