2026 में से मात्र 208 को ही मिला अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना का लाभ
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्राओं को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में 15 हजार रुपये दी जाती है। वर्ष 2019 में इंटर पास उत्तीर्ण 2026 में से मात्र 257 छात्राओं को ही योजना का लाभ मिल पाया है।
सिवान । मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्राओं को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में 15 हजार रुपये दी जाती है। वर्ष 2019 में इंटर पास उत्तीर्ण 2026 में से मात्र 257 छात्राओं को ही योजना का लाभ मिल पाया है। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2018 में मैट्रिक पास 1064 में से 1143 तथा फोकानिया पास 4 छात्रों को दस हजार रुपये तथा इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 245 में से 157 छात्राओं को पंद्रह हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है। जबकि शेष का आवेदन कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से वर्ष 2019 में मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को प्रति छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये की दर से तथा इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 2026 छात्राओं के लिए 15000 प्रति छात्रा की दर से राशि का आवंटन प्राप्त हुआ था। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा इसी योजना के तहत ही मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं को राशि देने की बात सामने आई थी। इसको लेकर विभाग से मार्गदर्शन की मांग की गई थी। लेकिन लॉकडाउन लग जाने के कारण मार्गदर्शन नहीं प्राप्त हो पाया। मैट्रिक पास छात्र व इंटर पास छात्राओं को दी जाती है राशि : अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर में वृद्धि कर विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को दस हजार रुपये एवं इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले अल्पसंख्यक छात्राओं को 15 हजार रुपये की राशि दी जाती है। क्या कहते हैं जिम्मेदार : इंटर पास छात्राओं के लिए विभाग से आवंटन आया था। लेकिन लॉकडाउन के कारण सीएफएमएस के माध्यम से उनके खाते में राशि नहीं भेजी जा सकी थी। इसके लिए विभाग को पुन: आवंटन उपलब्ध कराने को कहा गया है। आवंटन मिलते ही छात्राओं के खाते में राशि भेज दी जाएगी। रवि प्रकाश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सिवान।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।