Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री हरि सहनी का बयान, कहा- चारा घोटाला व नौकरी के बदले जमीन के आरोपित लालू एंड फैमिली को वोट मांगने का अधिकार नहीं

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:22 PM (IST)

    सिवान के भगवानपुर हाट में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में घटक दलों ने एकजुटता दिखाई। नेताओं ने नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। हरि सहनी ने मोदी और नीतीश सरकार के विकास कार्यों की सराहना की और लालू परिवार पर निशाना साधा। रत्नेश सदा ने कहा कि नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है।

    Hero Image
    लालू एंड फैमिली को वोट मांगने का अधिकार नहीं : मंत्री हरि सहनी

    संवादसूत्र, भगवानपुर हाट (सिवान)। प्रखंड के पनियाडीह में बाबा ज्योतिषनाथ ब्रह्म स्थान के परिसर में शुक्रवार को आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी घटक दलों ने एकजुटता दिखाई। इस सम्मेलन में आए एनडीए के सभी घटक दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अतिथि मंत्री हरि सहनी ने कहा कि विकास के बारे बुजुर्ग से पूछिए कि गरीबों के घर में सुख- सुविधा पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही विकसित हुआ है। बिहार- झारखंड के बंटवारे के समय 18 प्रतिशत आमदनी था और 26 प्रतिशत आमदनी झारखंड में था। उन्होंने कहा कि बिहार में 3.17 लाख करोड़ का बजट है। पहले गरीबों को बिजली नहीं मिलती थी। आज सबको बिजली मिल रही है। शिक्षा में बहुत परिवर्तन हुआ है। उन्होंने सड़क की हालत की चर्चा की।

    साथ ही कहा कि चारा घोटाला, नौकरी के बदले जमीन लेने के आरोप से घिरे लालू एंड फैमिली को वोट मांगने का अधिकार नहीं है। मंत्री रत्नेश सदा ने मुख्यमंत्री के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का विकल्प बिहार में नहीं है। स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे मंत्रियों, विधायकों, सांसदों को महराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से अभिवादन करते हुए कहा कि एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

    सांसद ने कहा कि एनडीए किसी एक परिवार अथवा एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है, बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इस अवसर पर सवर्ण आयोग के अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दामन पर कोई दाग नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है। मंच पर पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत करते हुए कहा कि महराजगंज की जनता एनडीए के पक्ष में पूरी तरह से मन बना चुकी है।

    जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार परिवार के नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने नारी सशक्तीकरण को बल दिया। सभी कमजोर लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम किया है। विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बिना नेताओं का वजूद नहीं है। सम्मेलन का अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने की तथा संचालन भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने किया।

    इस अवसर पर पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, अजय सिंह, प्रदीप कुमार रोज, राष्ट्रीय लोक मोर्चा की कुमुद स्मृति, सुप्रिया जायसवाल, टुनटुन प्रसाद आदि उपस्थित थे।