Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इस रेलवे स्टेशन की एक साल में बदल जाएगी तस्वीर, तेजी से काम कर रहा रेलवे विभाग

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    सिवान के महाराजगंज में रेलवे का काम तेजी से चल रहा है। एक वर्ष में इसके पूरा होने की संभावना है जिसके बाद स्टेशन परिसर रोशनी से जगमगा उठेगा। कभी यहां छोटी लाइन हुआ करती थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया था। 2001 में इस रेल खंड को फिर से शुरू करने की मंजूरी मिली। सांसद के प्रयासों से महाराजगंज-मशरख नई रेल खंड को भी मंजूरी मिली।

    Hero Image
    रेलवे विभाग तेजी के साथ कर रहा काम। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, महाराजगंज (सिवान)। महाराजगंज में रेलवे का कार्य तेजी से हो रहा है। संभावना है कि यह कार्य एक वर्ष में पूर्ण हो जाएगा तथा महाराजगंज रेलवे परिसर रोशनी से चकाचौंध होगा।

    ज्ञात हो कि महाराजगंज- दारौंदा रेल खंड जो कभी इस पर अंग्रेजी हुकूमत में कोयला से चलने वाली इंजन दौड़ती थी, उस समय छोटी लाइन हुआ करती थी, लेकिन जब पूरे देश में बड़ी लाइन होने लगी तो इस रेल खंड को बंद कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2001 में मिली मंजूरी

    उसके बाद लंबा संघर्ष हुआ। तब जाकर इस रेल खंड की मंजूरी 2001 में मिली। दो वर्षों में कार्य पूरा हुआ। चार जून 2003 को तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने तत्कालीन सांसद प्रभुनाथ सिंह की उपस्थिति में महाराजगंज- दारौंदा रेल खंड का उद्घाटन किया था।

    इस पर पहले रेल बस का परिचालन शुरू हुआ। रेल बस से यात्रियों को बहुत परेशानी होती थी। क्षेत्रवासियों के आग्रह पर तत्कालीन सांसद प्रभुनाथ सिंह ने रेल मंत्री से मिलकर डीएमयू ट्रेन चलाने की स्वीकृति दिलाई।

    इसके बाद डीएमयू ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। उसी समय तत्कालीन सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रयास से महाराजगंज- मशरख तक नई रेल खंड की मंजूरी मिल गई। 19 फरवरी 2004 का तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया। अब इस रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है।

    क्षेत्र के लोगों ने रैंक प्वाइंट बनाने की मांग की। सांसद के प्रयास से रैंक प्वाइंट, मॉडल स्टेशन भवन, फुट ओवरब्रिज, एप्रोच सड़क, अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया है। इसका लक्ष्य एक वर्ष रखा गया है। एक वर्ष बाद महाराजगंज रेलवे परिसर चकाचक दिखेगा।