Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: लालू यादव की बढ़ी मुश्किल, इस मामले में कोर्ट ने दिया कुर्की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश

    राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सिवान कोर्ट ने 2011 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू यादव के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया जारी करने का आदेश दिया है। यह मामला दारौंदा में एक सभा को संबोधित करने से जुड़ा है जहां धारा 144 लागू थी और ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग प्रतिबंधित था। इसके बाद भी उन्होंने सभा को संबोधित किया।

    By Kirti Kumar Pandey Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 17 May 2025 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    आचार संहिता उल्लंघन मामले में बढ़ी लालू यादव की मुश्किलें

    जागरण संवाददाता, सिवान। सिवान कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव पर कुर्की की प्रक्रिया जारी करने का आदेश दिया है। मामला साल 2011 का है ,जब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 109 दारौंदा के राजद प्रत्याशी परमेश्वर सिंह के समर्थन में तत्कालीन रेल मंत्री एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भाषण दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार संहिता उल्लंघन का मामला हुआ दर्ज

    जिस स्थल पर उन्होंने भाषण दिया था वहां पर पूर्व से धारा 144 लगी हुई थी और ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करना वर्जित था, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करते हुए भाषण दिया। इसके बाद उनके विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था।

    सिवान की अदालत ने कुर्की जब्ती की प्रक्रिया जारी करने का दिया आदेश

    इसी मामले में उनकी लगातार अनुपस्थिति को देखते हुए एसीजेएम प्रथम सिवान की अदालत ने कुर्की जब्ती की प्रक्रिया जारी करने का आज आदेश पारित किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 30 मई को होगी।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।