Bihar: केके पाठक का नया आदेश, शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी कार्यालय में नहीं रहेंगे आठ घंटे
बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इनदिनों सुर्खियों में छाए हैं। वे लगातार स्कूलों के निरीक्षण पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को सिवान और सारण जिले कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी होने पर उन्होंने शिक्षकों को फटकार लगाई। इसके अलावा विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम मिली वहां के शिक्षकों को सुधार लाने की सख्त हिदायत दी।

जागरण संवाददाता, सिवान/छपरा। KK Pathak: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गुरुवार को सिवान और सारण जिले कई विद्यालयों का निरीक्षण किया विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति और साफ सफाई पर उनका फोकस रहा।
सिवान डीईओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने स्पष्ट कहा कि चार घंटे कार्यालय और चार घंटे निरीक्षण करना सबके लिए जरूरी है। कोई भी आठ घंटे कार्यालय में जमा नहीं रहेगा।
इसके अलावा, सारण के उच्च विद्यालय परसा के प्रधानाध्यापक और विज्ञान शिक्षक को स्कूल में गंदगी मिलने पर दंड दिया। कक्षाओं में गंदगी देख प्रधानाध्यापक जय शंकर प्रसाद गुप्ता को खुद से कमरे साफ करने का निर्देश दिया।
वहीं, साइंस लैब में धूल की मोटी परत देख विज्ञान शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा को फटकार लगाई और डीईओ को इनका तीन दिनों के वेतन काटने का निर्देश दिया।
केके पाठक ने कहा कि विद्यालयों में प्रयोगशाला व खेल सामग्रियों का इस्तेमाल हर हाल में होना चाहिए। जिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम मिली, वहां के शिक्षकों को सुधार लाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होगी, उन्हें मैट्रिक परीक्षा फार्म भरने से वंचित किया जाएगा।
उन्होंने सभी उच्च विद्यालयों में 20-20 कंप्यूटर के साथ लैब स्थापित करने का निर्देश दिया। सिवान जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र डायट में प्रशिक्षुओं की परेशानी देख प्राचार्य राहुल पटेल को सभी कमरों में एसी लगवाने को कहा।
बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो
इसके अलावा, उन्होंने उच्च विद्यालय अमनौर में बच्चों के साथ मोबाइल से फोटो खिंचवाया। यहां से वे सिवान के लिए प्रस्थान कर गए। दोनों जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालय की शौचालयों की नियमित साफ-सफाई, भवन के जीर्णोद्धार, बिजली, पंखा, बेंच व डेस्क की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता को शिक्षा विभाग के कार्य में सुधार के लिए कारगर कदम उठाने को कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।