मथुरा में कृष्ण जी जनमले, बधइया बाजे गोकुल में
सिवान। जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से म
सिवान। जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा बड़े ही आस्था व भक्ति भाव से की। मंदिरों में आधीरात और उसके बाद भी पूजन-अर्चन होता रहा। जैसे-जैसे शाम होती गई, श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ती गई। श्रद्धालु पूरे दिन फलाहार व उपवास रहे तथा रविवार को पारण कर व्रत का समापन किया।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में- मथुरा में कृष्ण जी जनमले बधईया बाजे गोकुल में, नंद घर आनंद भयो.., झूला झुले कदम के डाली झूले कृष्णा मुरारी ..आदि गीत प्रस्तुत कर वातावरण में चार चांद लगा दिया। कई जगह बच्चों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। भक्तों में मध्य रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कार्यक्रम समारोह को ले काफी उत्सुकता देखी गई। इस दौरान मंदिरों में काफी चहल-पहल रही। मंदिर रोशनी से जगमग रहे। आधीरात को कृष्ण भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही सभी चेहरों पर खुशी दौड़ गई और श्रद्धालु पूजा अर्चना को उमड़ पड़े और सोहर गीतों से वातावरण गूंज उठा। नगर के कचहरी रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर, भावनाथ मंदिर आदि मंदिरों में पूजा अर्चना की। सूता मिल में संयोजक निरंजन कुमार की देखरेख में समारोह आयोजित किया गया। इसमें नीहारिका, पौरुष, संस्कृति, समृद्धि, नितिन, आयुष, नीतेश कुमार आदि ने सहयोग किया।
भगवानपुर में मटकाफोड़ कार्यक्रम
भगवानपुरहाट : जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार रात भगवान श्रीकृष्ण के अवतार लेने की खबर के बाद सोहर से मंदिर परिसर गूंजायमान रहे। सारीपट्टी के शिव मन्दिर, भेरवनिया के विष्णु मन्दिर, मलमलिया के हनुमान मन्दिर, भगवानपुर बाजार स्थित मन्दिर सहित क्षेत्र के अन्य मन्दिरों में झूला का आयोजन किया गया। मंदिरों से रह-रहकर जय श्री कृष्ण, राधे-राधे की आवाज सुनाई दे रही थी। जन्माष्टमी के अवसर पर उपवास रहे श्री कृष्ण भक्तो ने कृष्ण के लीलाओं के कथा का श्रवण किया और फलाहार किए। सहसराव गांव में इस वर्ष भी पंचायत भवन परिसर में गांव के युवकों ने मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया। मानव श्रृंखला बना युवाओं का एक बड़ा समूह एक-दूसरे के कंधे पर चढ़ लगभग 35 फीट ऊंचाई पर टंगे मटके को बैंड बाजा एवं नगाड़े की धुन पर फोड़ कर जश्न मनाने में जुटा रहा। गांव के युवकों ने इस अवसर पर भगवान कृष्ण के बताए मार्ग पर चलने का प्रतिज्ञा ली। अवकाश प्राप्त शिक्षिका काति देवी ने इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के कई स्वरूपों की चर्चा की। कार्यक्रम के आयोजन में आनन्द प्रभाकर, मुक्तिनाथ प्रसाद, लक्ष्मण राय, बोलबम राय, राम नरेश प्रसाद, शीत एवं बसंत आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
आंदर प्रखंड के श्रीजानकी संस्कृत उच्च विद्यालय सह महाविद्यालय बरवां में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने राधा-कृष्ण, राम जानकी, शिव-पार्वती व अन्य देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत की। प्राचार्य विजय प्रकाश पाठक उर्फ ददन जी ने शिष्यों को कृष्ण भगवान के जन्म से लेकर पूरी कहानी सुनाई। इस मौके पर आचार्य मृत्युंजय मिश्रा, रामानुज मिश्रा, हरेकृष्ण तिवारी, मनु पाठक, शशिभूषण तिवारी, राजन पाठक, विनय तिवारी, नीरज पाठक, पं. अवधेश मिश्रा, मुक्तिनाथ दुबे, मालिक दुबे, शिवकुमार व संजय पाठक आदि उपस्थित थे।
महाराजगंज शहर के यूएससी डीएवी पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्राचार्य रामकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने राधा कृष्ण का मनोहारी स्वाग रच शिक्षकों और अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय के बच्चों ने राधाकृष्ण बनकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरे। राधा कृष्ण बच्चों में से सर्वश्रेष्ठ विजेता को विद्यालय के प्राचार्य ने पुरस्कृत किया। पचरुखी शिक्षा केन्द्र स्कूल में राधा, विवेक, अनुष्का, अनुराज, परिनीता, रौनक, रूपा आदि छात्र-छात्राओं ने झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के निदेशक कन्हैया प्रसाद, प्रधानाध्यापक रौशनी ने छात्रों को पुरस्कृत किया। इसके अलावा लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर, दारौंदा, सिसवन, जीरादेई, नौतन, गोरेयाकोठी आदि प्रखंडों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।