Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराजगंज-मशरख रेल लाइन का किया निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jul 2018 10:00 PM (IST)

    सिवान। उप मुख्य इंजीनियर बी के ¨सह ने मंगलवार को महाराजगंज-मशरख नई रेल खंड का ट्राली से निरीक्षण किय

    महाराजगंज-मशरख रेल लाइन का किया निरीक्षण

    सिवान। उप मुख्य इंजीनियर बी के ¨सह ने मंगलवार को महाराजगंज-मशरख नई रेल खंड का ट्राली से निरीक्षण किया। उपमुख्य इंजीनियर ने लेबल क्रॉ¨सग, बैक, लघ पुल, दीर्घ पुल आदि का निरीक्षण किया। उप मुख्य इंजीनियर के निरीक्षण के बाद यह लगने लगा है कि संभवत इसी माह इस रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस नई रेल खंड पर ट्रेन चलाने के लिए स्थानीय सांसद जनार्दन ¨सह सिग्रीवाल रेल मंत्री पीयूस गोयल से मिल चुके हैं। उसके बाद डीआरएम से लेकर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं उप मुख्य इंजीनियर का दौरा हो चुका है। जहां भी अधूरा कार्य है उसे तेज गति से पूर्ण किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे का प्रयास है कि हर हाल में जुलाई माह के अंत तक ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाए। फरवरी 2018 में जब अधिकारियों ने दौरा किया तो कहा था कि 31 मार्च तक ट्रेन का परिचालन कर दिया जाएगा, लेकिन कुछ जगह कार्य में बाधा होने की वजह ट्रेन का परिचालन नहीं हो सका। 19 फरवरी 2014 को शिलान्यास के बाद से ही क्षेत्र के लिए इस आस में बैठे हैं कि कब से रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन होगा।