सिवान में भूमि विवाद में धारदार हथियार से प्रहार कर वृद्ध की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
सोया अवस्था में बदमाशों ने धारदार हथियार से प्रहार कर एक वृद्ध की हत्या कर दी है। मृतक की पहचान गांव के ही सुरेश साह (65) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है।

संवाद सूत्र, हुसैनगंज (सिवान)। थाना क्षेत्र के सिंगार पट्टी में बुधवार की रात सोया अवस्था में बदमाशों ने धारदार हथियार से प्रहार कर एक वृद्ध की हत्या कर दी है। मृतक की पहचान गांव के ही सुरेश साह (65) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है।
बताया जाता है कि सुरेश साह द्वारा पुराने मकान तोड़कर नए सिरे से मकान बनाया जा रहा है। सुरेश साह बुधवार की रात भोजन करने के बाद निर्माणाधीन मकान के खुले आंगन में वे सोए थे। तभी देर रात्रि बदमाशों ने उनके दाहिने कान के पीछे सिर में नुकीले एवं धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। सुबह स्वजनों ने देखा कि सुरेश साह की चारपाई खाली पड़ी थी तथा उनका शव चारपाई से पूरब पांच-छह फीट की दूरी स्थित खोदे गए नींव में पड़ा था।
इस घटना के बाद स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छोटन कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं एसडीपीओ अजय कुमार सिंह एवं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल की। एफएसल की टीम घटनास्थल पर गिरे खून का सैंपल एकत्रित कर ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या किस चीज से की गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
वहीं स्वजनों का आरोप है कि पड़ोसियों द्वारा घर के बगल से चारपहिया वाहन आने- जाने के लिए रास्ते की मांग की जा रही थी तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।