ये बिहार है जनाब! पोस्टमॉर्टम के लिए यहां परिजनों से मांगा जाता है ब्लेड, ग्लव्स व जरूरी सामान; डॉक्टर भी...
बिहार के सिवान में शव के पोस्टमॉर्टम के लिए मृतक के परिजनों से ग्लव्स ब्लेड कफन का कपड़ा और अन्य जरूरी सामान मांगने का मामला सामने आया है। बुधवार को सिवान के महादेवा ओपी क्षेत्र में बाइक की टक्कर से सैरा खातून की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां यह घटना देखने को मिली।
बुधवार को महादेवा ओपी क्षेत्र के बिंदुसार गांव में बाइक की टक्कर से सैरा खातून की मौत हो गई थी। हादसे में सैरा खातून की मौत जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था।
पोस्टमॉर्टम के दौरान अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए जरूरी सामान नहीं होने की बात कहकर उनसे ब्लेड, ग्लव्स व मास्क समेत कई जरूरी सामान लाने के लिए कहा गया।
सैरा खातून के भतीजे साकिर ने बताया कि जब पोस्टमॉर्टम के लिए आए तो हमलोगों से पांच ब्लेड, चार ग्लब्स, चार मास्क, कफन का कपड़ा के साथ आवश्यक सामग्री की मांग की गई, जिसे हमलोगों ने मेडिकल स्टोर से खरीद कर दे दिया। इसके बाद ही पोस्टमॉर्टम हुआ।
पोस्टमॉर्टम हाउस पर एक नजर
इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक करते हैं पोस्टमॉर्टम
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
तेजस्वी की पत्नी को लेकर बीजेपी ने पूछा ये सवाल, जातीय गणना की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।