Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाला गिरफ्तार

    जासंसिवान आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार स्थित अंजली कंप्यूटर दुकान में मंगलवार को आरपी

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 15 Mar 2022 11:29 PM (IST)
    Hero Image
    ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाला गिरफ्तार

    जासं,सिवान: आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार स्थित अंजली कंप्यूटर दुकान में मंगलवार को आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाले एक टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से ई-टिकट के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि अंजली कंप्यूटर के संचालक आंदर थाना क्षेत्र के मद्धेशियापुर निवासी अमित कुमार को अवैध रूप से पर्सनल यूजर आइडी से बनाई गए ई-टिकट के अवैध धंधा के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके पास से तीन टिकट इसकी कीमत 2520, प्रीवियस टिकट 12 कीमत 20648, दो मोबाइल, एक लैपटॉप, दो मॉनिटर, दो प्रिटर, एक सीपीयू , नकद 29 हजार 260 रुपया बरामद किया गया। उपरोक्त टिकटों को ग्राहक से पांच सौ से एक हजार तक अधिक लेकर बनाए जाने की बात दुकानदार ने स्वीकार की है। छापेमारी में उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडे, सहायक उपनिरीक्षक मयंक भूषण तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक छोटेलाल सिंह यादव, हेड कांस्टेबल प्रियरंजन तथा उपेंद्र सिंह कांस्टेबल शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीस हजार नकद समेत एक मोबाइल छीना

    जासं,सिवान: नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में मंगलवार की दोपहर ई रिक्शा पर सवार एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने बीस हजार नकद रुपये समेत एक स्मार्टफोन की छिनतई कर ली और फरार हो गए। भागने के दौरान महिला ने ई-रिक्शा से कूदकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बाइक तेज गति में होने के कारण दोनों फरार हो गए और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल महिला की पहचान मशरख थाना क्षेत्र के रामवसूल गांव की सीमा देवी के रूप में हुई है। घायल महिला ने बताया कि वैशाली ट्रेन से उतर कर बस स्टैंड के लिए जा रही थी, तभी स्टेशन रोड में एक बाइक पर सवार दो युवक हाथ में रखे पर्स व मोबाइल को छीनकर फरार हो गए। पकड़ने के लिए मैं ई रिक्शा से कूदी लेकिन दोनों बदमाश फरार हो गए। इस दौरान मेरे सिर और दाएं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। पर्स में बीस हजार रुपया नकद थे और रेडमी स्मार्टफोन जिसकी कीमत 15 हजार रुपये थी। पीड़िता ने बताया कि वह दिल्ली से सिवान ट्रेन से उतरी थीं।