बिहार में मुस्लिम टीचर ने पाकिस्तान के समर्थन में किया पोस्ट, वाट्सऐप पर मैसेज भेज किया हैरान
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान बिहार में एक शिक्षक ने इंटरनेट पर आपत्तिजन पोस्ट कर दिया। उसने वाट्सऐप पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर दिया। ये मैसेज उसने एक ग्रुप पर साझा किया। संदेश देखते ही हड़कंप मच गया। बाद में उसने अपनी गलती स्वीकार की।
संवाद सूत्र, महाराजगंज (सिवान)। बिहार के एक शिक्षक ने अपने कारनामे से सबको हैरान कर दिया है। एक तरफ देश में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है, तो वहीं दूसरी तरफ एक सरकारी शिक्षक ने दुश्मन देश पर अपना प्यार बरसाने वाले संदेश जारी कर दिया है।
चर्चा का विषय बन गया एक पोस्ट
दरअसल, शिक्षक ने वाट्सऐप ग्रुप पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर ये पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है। एक शिक्षक के द्वारा किए गए पोस्ट को देखते ही लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मंगलवार को किया था पोस्ट
जानकारी के अनुसार सिवान के महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा के शिक्षक नसीर अहमद द्वारा बीआरसी एचएम वाट्सएप महाराजगंज के नाम से चल रहे ग्रुप में मंगलवार की देर शाम उन्होंने पोस्ट कर दिया।
बाद में कहा, गलती से चला गया मैसेज
इस संदर्भ में शिक्षक से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गलती से पोस्ट हो गया है। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर उपाध्याय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया हुआ है, जो भी नियम संगत होगा कार्रवाई की जाएगी।
मैसेज देखते ही मचा हड़कंप
वाट्सऐप ग्रुप में शामिल एक शिक्षक ने बताया कि मंगलवार की शाम अचानक ग्रुप पर मैसेज आया। उसमें पाकिस्तान के समर्थन में संदेश लिखा था। संदेश देखते ही ग्रुप में शामिल लोग अंचभे में पड़ गए। तुरंत पता लगाया जाने लगा कि आखिर देश विरोधी मैसेज किया किसने है।
लोग पूछने लगे ये क्या है
वाट्सऐप ग्रुप में शामिल शिक्षक ने बताया कि मैसेज करने के कुछ ही देर बाद पता चला कि नसीर अहमद ने संदेश भेजा है। लोग तुरंत ग्रुप पर उनसे पूछने लगे कि ये क्या है? कुछ देर तक आरोपित शिक्षक ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद कहा कि गलती हो गई।
कार्रवाई करने की उठी मांग
वाट्सऐप पर पोस्ट करने के बाद सिवान के महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा के शिक्षक नसीर अहमद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठने लगी। शिक्षक एवं अन्य लोगों ने कहा कि गलती से कोई ऐसा कैसे लिख सकता है। पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
जमुई से भी सामने आया था मामला
बता दें कि बिहार में इस तरह का यह दूसरा मामला है। इसके पहले जमुई में भी एक युवक ने ऐसा कारनामा किया था। मोहम्मद इमरान के बेटे मोहम्मद राजा के पाकिस्तान के समर्थन में मैसेज लिखा था। यह मामला पुलिस के पास पहुंचा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।