शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंचकर युवती ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, स्वजन से हाथापाई के बाद थाने ले आई पुलिस
सूचना मिलते ही एएसआई बलि राय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को उसके कथित प्रेमी के घर से बरामद कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से इलाज कराने के बाद थाने लेकर पहुंचे। एएसआई ने बताया कि युवती दारौंदा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसकी उम्र करीब 25 वर्ष है।

संसू, भगवानपुर हाट (सिवान)। बिहार में सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बादरजमीं गांव में बुधवार को एक युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी का दबाव बनाने लगी।
आरोप है कि इस दौरान प्रेमी के स्वजन ने युवती के साथ धक्का-मुक्की कर दी, इससे वह घायल हाे गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अपने साथ थाने ले आई।
बताया जाता है कि दारौंदा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती बादरजमी गांव में अपने प्रेमी अरुण महतो के घर पहुंची थी। युवती अपने प्रेमी के घर में प्रवेश करना चाहती थी।
इसके साथ ही वह प्रेमी से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। घटना की सूचना मुखिया पम्मी कुमारी ने थाने को दी थी।
युवती को थाने ले गई पुलिस
सूचना मिलते ही एएसआई बलि राय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को उसके कथित प्रेमी के घर से बरामद कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
वहां से इलाज कराने के बाद थाने लेकर पहुंचे। एएसआई ने बताया कि युवती दारौंदा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसकी उम्र करीब 25 वर्ष है।
उन्होंने बताया कि वह बादरजमी निवासी अरुण महतो के घर पहुंच उसके साथ शादी करने का दबाव बना रही थी।
मुखिया प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि यह युवती कई बार इस क्षेत्र में देखी गई है। उन्होंने बताया कि किसी अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए युवती को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।