रिशु की मौत पर गांव में पसरा सन्नाटा
सिवान। बड़हरिया-सिवान मुख्य पथ पर हुए रविवार को पुलिस गाड़ी की चपेट में आने से मासूम रिश्
सिवान। बड़हरिया-सिवान मुख्य पथ पर हुए रविवार को पुलिस गाड़ी की चपेट में आने से मासूम रिशु की मौत से पूरा गांव सदमे में है।
हालांकि दुखी परिजनों को सांत्वना देने अनुमंडलाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव रविवार की रात आए थे। साथ ही सामाजिक सुरक्षा के तहत 20 हजार रुपये दिए। कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये मुखिया वीरेंद्र यादव ने दिए।
साथ ही मृत रिशु के दिव्यांग पिता कृष्णा यादव को इंदिरा आवास व पेंशन देने का आश्वासन दिया। रिशु की मां रह-रह कर अपने लाल के लिए चीत्कार मार रही है। दिव्यांग पिता के आंसू थम ही नहीं रहे हैं। पूरे गांव में सन्नाटा है। बता दें कि रविवार को कुवही गांव में फाय¨रग रेंज में शामिल होने के लिए आ रही पुलिस गाड़ी की चपेट में आने से तीन वर्षीय बालक रिशु की मौत हो गई, जिससे नाराज लोगों ने करीब छह घंटे तक यातायात ठप रखा था।
अनुमंडलाधिकारी व अंचलाधिकारी वकील ¨सह के प्रयास के जाम हटाया जा सका। सड़क पर टायर जलाए गए थे। वज्र वाहन में हुई तोड़फोड़ में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।