सिवान में मना कांग्रेस का स्थापना दिवस
शहर के पकड़ी मोड़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस पार्टी का 136वां व सेवा दल का 98वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी का नया झंडा सेवा दल की तरफ से जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय को समर्पित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिलाध्यक्ष ने झंडोत्तोलन किया। वहीं उपस्थित कांग्रेसजनों ने झंडे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया।

सिवान । शहर के पकड़ी मोड़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस पार्टी का 136वां व सेवा दल का 98वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी का नया झंडा सेवा दल की तरफ से जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय को समर्पित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिलाध्यक्ष ने झंडोत्तोलन किया। वहीं उपस्थित कांग्रेसजनों ने झंडे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने देश के लिए आजादी के पहले और बाद के किए कार्यों और बलिदान को याद किया। कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जनता के अधिकार कुचले जा रहे हैं। चारों ओर तानाशाही का आलम है। लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। खेत-खलिहान पर हमला बोला जा रहा है और देश के अन्नदाता पर काले कानून थोपे जा रहे हैं। कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के प्रत्येक वर्ग, धर्म जाति की समस्याओं के साथ सदैव खड़ी रही है। जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सिद्धांतों और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कहा। वहीं दूसरी ओर महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक परिसर में महाराजगंज और दरौंदा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस के संस्थापक लाल-बाल व पाल और एके ह्यूम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। मौके पर शिवधारी दूबे, विनय चंद्र श्रीवास्तव, रामाकांत सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, मथुरा पंडित, उमेश सिंह, कमल किशोर ठाकुर, गोपाल प्रसाद, जवाहर राम, कौसर इमाम रिजवी, गौरी शंकर तिवारी, अवधेश मिश्रा, केशव कुमार, संजय कुमार, हाफिज जुबैर, राजेश कुमार, जयप्रकाश दूबे, शैयद गुलाम मेंहदी, आफताब आलम, रूदल बागी, परशुराम सिंह, जगदीश सिंह, विजय शंकर दूबे, निजामुद्दीन अंसारी, शशि भूषण तिवारी, बच्चा तिवारी, हरिनारायण पांडेय, तेज कुमार, मुकेश कुमार, अवधेश प्रसाद समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।