Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: जब चलती कार से उठने लगा धुंआ..., देखते ही देखते आग का गोला बन गई पूरी गाड़ी

    बिहार के सिवान में शुक्रवार रात एक कार में अचानक आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते तबतक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। चालक और कार सवार किसी तरह जान बचाने में सफल रहे। कार मालिक बलिंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात कार से हमलोग एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। जैसे ही जामापुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे कार से धुआं निकलता दिखाई दिया।

    By Ramesh Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 09 Mar 2024 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    देखते ही देखते आग का गोला बन गई पूरी गाड़ी। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, जीरादेई (सिवान)। बिहार के सिवान में जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के जामापुर पेट्राेल पंप के समीप शुक्रवार की रात एक कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। अभी लोग कुछ समझ पाते तब कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस दौरान चालक और कार सवार गाड़ी से उतर कर किसी तरह जान बचाने में सफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में कार चालक सह मालिक रुईया बंगरा निवासी बलिंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात कार से हमलोग छोटका मांझा गांव से मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। जैसे ही जामापुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे कार से धुआं निकलता दिखाई दिया।

    इस दौरान गाड़ी रोक कर जब बार्नेट खोला तो उसमें से चिंगारी निकल रही थी। कुछ ही क्षण बाद चिंगारी आग में तब्दील हो गई तथा अभी कुछ समझ पाते तबतक गाड़ी पूरी तरह जल गई।

    हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि कार में सभी सवार बाहर निकल चुके थे। गाड़ी मालिक ने बताया कि इस संबंध में शनिवार को थाना में आवेदन देकर पुलिस को घटना से अवगत करा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में IIT की तर्ज पर होगी प्लेसमेंट, नौकरी देने आएंगी इंफोसिस और टाटा जैसी नामचीन कंपनियां

    ज्वेलरी शॉप के दो स्टाफों ने मालिक का घर ही कर दिया साफ, खाने में नशे की दवा खिलाकर लाखों के जेवर ले उड़े बदमाश